Uncategorized

बसंत पंचमी,मातृ पितृ पूजन दिवस शासकीय प्राथमिक शाला बच्छापारा मड़ई में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।माता पिता एवं गुरुजनों ने आशीर्वचन देकर कहा :माता पिता का उपकार जीवन में कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।

Spread the love


पेंड्रा/मरवाही:- बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मरवाही विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला बच्छापारा (मड़ई) में अभिभावकों एवं गुरुजनों की उपस्थिति में विद्याप्रदायिनी माँ सरस्वती पूजन एवं मातृ पितृ पूजन दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।विद्यार्थियों ने एक साथ मिलकर माँ सरस्वती की पूजा की और श्रीफल मिठाई भेंट किया तदुपरान्त सरस्वती वंदना गीत प्रस्तुत कर अपनी आस्था भक्ति प्रकट की।इसके पश्चात सभी विद्यार्थियों ने अपने माता पिता का पूजन कर तिलक लगाया और पुष्प गुच्छ भेंटकर आत्मीय सम्मान करते हुए चरण अभिनंदन किए।इस अवसर पर एक विशेष उत्साह छात्र छात्राओं के मन में झलक रहा था और माता पिता का सम्मान करने के लिए उत्साहित नजर आये। माता पिता भी अपने बच्चों के मन में सम्मान और प्रेम का भाव देखकर उन्हें शिक्षा संस्कार से जोड़ते हुए आत्मीयता के साथ आशीर्वाद प्रदान किये।
इस अवसर पर प्रधानपाठक केवल सिंह मराबी, बलराम तिवारी,आशुतोष शर्मा,ध्यान सिंह मराबी, मनमोहन सिंह,कमल सिंह,सुरेश मराबी,जुगमुनी बैगा सहित छात्र छात्राओं के अभिभावकगण उपस्थित रहे।
शिक्षा संस्कार के अनुपम उत्सव दिवस में गुरुजनों ने बच्चों को प्रेरित किया कि जीवन में माता पिता के सम्मान प्रेमभाव और सेवाभाव से कभी भी पीछे नहीं होना चाहिए। माता पिता बचपन से ही हमें चलना बोलना सिखाकर हमारी परवरिश करते हैं हमें अच्छे संस्कार को अपनाने हेतु प्रेरित करते हैं इसलिए इनके उपकार को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।अपने जीवन में अच्छी शिक्षा और संस्कार को प्राप्तकर ही विद्यार्थी सफलता करते हैं।अतः चहुंमुखी विकास के लिए छात्र छात्राओं को लगन मेहनत के साथ विद्या प्राप्त करना आवश्यक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button