Uncategorized

इंटक जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने की महिला इंटक की नियुक्ति,

Spread the love



आपको बताते चलें कि जिला जी पी एम में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी अपनी टीम के साथ लगातार मजदूरों के हक आधिकार दिलाने के लिए संगठन को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं इसी कड़ी में आज जिला कार्यालय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक में महिला इंटक को मजदूत करते आज रीनू रजक जिला महामंत्री सपना त्रिपाठी महिला इंटक जिला सचिव सरोज चंद्रा जिला सयुक्त सचिव महिला इंटक लकछमड़ उइके ग्राम पंचायत अध्यक्ष धरहर की नियुक्ति की गई आगे इंटक अध्यक्ष ने दुबारा अमित सोनी को जिला मिडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है इंटक अध्यक्ष ने बताया कि महिला इंटक को जादा मजबूत करना है क्यों कि महिला मजदूर हमारे छेत्र में जादा मजदूरी करने जाती है जिससे महिला इंटक उनसे सारी जानकारी ले सकती है और सरकार की योजना की जानकारी दे भी सक्ति है आगे अध्यक्ष ने बताया की इंटक परिवार का एक ही उद्देश्य है किसी गरीब मजदूर के हक आधिकार को खाने नही दिया जाएगा और मजदूरों को पूरी मजदूरी भुगतान कराया जाएगा जिसके लिए इंटक परिवार लगातार छेत्र में निर्माण कार्य का दौरा कर मजदूरों से सम्पर्क कर उनसे जानकारी ली जा रही है और जहां जैसी शिकायत मजदूरों की मिलती है उस हिसाब से संबंधित अधिकारियों को शिकायत दर्ज करवाई की मांग की जाती है और कारवाई अधिकारियों के द्वारा की जा रही है अब देखना होगा कि इंटक परिवार मजदूरों के लिए किस हद तक उनके हक अधिकार दिलाने की लड़ाई लड़ते हैं आज की इस बैठक में मुख्यरूप से जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी जिला सचिव बाबा भाई जिला महामंत्री आबिद भाई ब्लाक अध्यक्ष बलराम देवगन गोमति पुरी ज़िला उपाध्यक्ष उषा जी ब्लाक अध्यक्ष सरोज चंद्रा रीनू रजक सपना त्रिपाठी सरस्वती पुरी दिलीप वाहने अध्यक्ष दैनिक कर्मचारी इंटक एवम काफी संख्या में इंटक परिवार के लोग शामिल हुए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button