Uncategorized

सहायकयंत्री ने पति और ठेकेदार के साथ मिलकर दलित कर्मचारी की बंधक बनाकर की पिटाई,तोड़ दिया हाथ फिर इलाज करवाया

Spread the love






कोरे कागजों में कराए हस्ताक्षर और धमकी देकर कह दिया पुलिस में शिकायत की तो जान से हाथ धोना पड़ेगा

गौरेला में एक महिला सहायक यंत्री द्वारा अपने पति और ठेकेदार के साथ मिलकर दलित वर्ग के कर्मचारियों को बंधक बनाकर पीटने का मामला प्रकाश में आया है। मारपीट में दलित कर्मचारी का हाथ टूट गया है तथा उसने पूरे मामले की रिपोर्ट आरक्षी केन्द्र गौरेला में दर्ज कराई है। गौरेला पुलिस मामले की जांच कर रही है।



घटना 20 दिसंबर की है जहां जिले के गौरेला थाना में गौरेला के विद्युत मंडल विभाग में कार्यरत रहे दैनिक वेतन भोगी दलित वर्ग के कर्मचारी सुनील कुमार कौशिक ने गौरेला विद्युत मंडल विभाग में कार्यरत सहायक यंत्री श्रीमति दिलेश्वरी सूर्यवानी एवं उनके पति श्री हितेश सूर्यवानी के खिलाफ गौरेला थाने में शिकायत की है तथा बताया है कि मैं सुनील कुमार कौशिक उम्र 34 वर्ष पिता श्री बाबूलाल कौशिक जाति धुलिया, ग्राम व पोस्ट- पतगंवा तहसील-पेण्ड्रा, जिलाः गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही (छ०ग०) का मूल निवासी हूँ, तथा अभी वर्तमान में पेण्ड्रारोड, डिवीजन के अंतर्गत कार्यपालन यंत्री पेण्ड्रारोड एवं सहायक यंत्री कार्यालय पेण्ड्रारोड के अन्तर्गत विगत 10 वर्षों से कम्प्यूटर ऑपरेटर (ठेकेदार) के पद पर कार्यरत था, जिसे दिनांक 13.12.2023 को सहायक यंत्री श्रीमति दिलेश्वरी सूर्यवानी एवं ठेकेदार सुपरवाईजर विरेन्द्र वस्त्रकार द्वारा बिना कोई कारण के एवं बिना कोई नोटिस दिये मुझे कार्य से बाहर कर दिया गया ततपश्चात मेरे द्वारा दिनांक 20.12. 2023 को कार्यपालन यंत्री पेण्ड्रारोड डिविजन मे मेरे द्वारा सूचना दिया गया कि मुझे बिना कोई कारण एवं नोटिस के क्यो मुझे कार्य से बाहर कर दिया गया है। उचित कार्यवाही हेतु आवेदन दिया हूँ, उसी समय श्रीमती दिलेश्वरी सूर्यवानी सहायक यंत्री ऑफिस से बाहर निकलकर मुझे कुछ काम के बहाने कार में बैठने के लिए बोली कार में बैठाकर मुझे शर्मा आरा मिल समता नगर ले गई उसका पति वही पर था एवं मुझे बैठाकर उसके पति द्वारा पूछा गया कि कौन-कौन मैडम के खिलाफ सी०एम० को शिकायत किये हो बताओं, अमित रक्षीत एवं उसकी पत्नि मोनिका रक्षित वही पर थी अमित के द्वारा बोला गया कि तुम्ही मुख्यमंत्री को शिकायत किये हो इसके बाद मुझे दूसरे तरफ गोदाम में लेकर गये एवं मैडम भी साथ में आयी तथा अमित एवं उसकी पत्नि भी गोदाम अंदर आये गोदाम के अंदर जाते ही एवं उसके पति के अंदर आते ही उसके कर्मचारियों द्वारा शटर को बाहर से बंद कर दिया गया इसके बाद मैडम द्वारा जातिगत गाली गलौच नीच जाति के बोलना एवं 2 थप्पर मारकर किनारे हो गई इसके बाद उसके पति हितेश सूर्यवानी के द्वारा वहाँ पर रखे लकड़ी के बत्ता उठाकर जॉघ, पीट, हाथ, पैर पर मारा गया लातो से भी मारा गया एवं मेरा बाया हाथ तोड़ा गया वहाँ उपस्थित अमित रक्षित एवं उसकी पत्नि मोनिका रक्षित के द्वारा बीच बचाव नही किया गया। घटना के बाद बंधक बनाकर सहायक यंत्री श्रीमति दिलेश्वरी सूर्यवानीएवं उसके पति हितेश सूर्यवानी के द्वारा जबरजस्ती मेरे से बयान लिखाया गया जो मै अपनी जान बचाने के डर से जो नही लिखना याहता था वह लिख दिया जिसमें लिखा गया कि आर के वर्मा द्वारा सैप में गड़बड़ी करवाकर यह पूरा कार्य मेरे द्वारा 100-200 रू लेकर किया गया है ऐसा जोर जबदस्ती से लिखाया गया इसके बाद मुझसे मोतीलाल को फोन करवाया गया और बोला गया कि आर०के०वर्मा जो फ्लैट रेट करवाया है उसका बी०पी०नं० दे ऐसा पूछने को कहा तथा वह काउन्टर में व्यस्त होने के कारण फोन कट कर दिया फिर मेरे से दोबारा आर०के० वर्मा को फोन करवाया गया और मेरे से कहलवाया गया कि मुझसे बिल सुघवाये हो और फ्लैट करवाये हो वह उपभोक्ता हमारे नाम ले रहा है। आर०के०वर्मा सर द्वारा बोला गया कि ये सब काम मैं नही करवाता ऐसी बात है तो उनको ऑफिस बुलाओं ऑफिस से ही समझ आयेगा क्या हुआ ऐसा कहकर आर०के० वर्मा सर द्वारा फोन कट कर दिया गया इसके बाद श्री हितेश सूर्यवानी के द्वारा बोला गया कि थाने में एफ०आई०आर० करवाओंगे तो जान से मरवा दूंगा। पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू मेरा फुफा ससुर है, पुलिस विभाग मेरे जेब में है। तुम आवेदन दोगे तो मैं उनका मुह गिला करूंगा इतना बोलकर मुझे डराते हुए जिला अस्पताल ले गया एवं फिर वहाँ मेरे एक्सरे करवाकर मेरे बाये हाथ का प्लास्टर करवाकर मुझे पहले बाड़ा अमरपुर के अंदर से लगा फिर मुझे वहाँ जान से मारने की धमकी देकर बिजली विभाग के सभी अधिकारी डिविजन स्तर लेकर रायपुर महाप्रबंधक तक मेरे जेब में है। तुम लोग अगर शिकायत किये तो काम से निकल ही गये हो जान से भी मारे जाओंगे ।मोतीलाल कोल को अंधियारखोह के जंगल में मरवा दूंगा एवं राकेश कश्यप को दुबटिया सब स्टेशन में मरवादूंगा। इतना कहकर मुझे अपने ही कर्मचारी से मेरे गाँव तक अपनी कार से आधे रास्ते तक छुड़वाया जिसकी प्रथम सूचना आज दिनांक 21.12.2023 को गौरेला थाना में आकर दे रहा हूँ।
दलित कर्मचारी सुनील कुमार कौशिक ने थाना से निवेदन है कि मेरा एफ०आई०आर० दर्ज कर मुझे न्याय दिलाते हुए दोषीओं के खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button