Uncategorized

माध्यमिक एवं प्राथमिक शालाओं में बसंत पंचमी एवं मातृ पितृ दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Spread the love


आज जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही की सभी शालाओं में मातृ पितृ दिवस और बसंत पंचमी का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास में मनाया गया,गौरेला ब्लॉक के साधवानी संकुल के माध्यमिक शाला नवापारा साधवानी एवं प्राथमिक शाला नवापारा साधवानी में मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर,,एवम सरस्वती वंदना कर फल फूल बेर और नए फलों के साथ प्रधान पाठक माखन लाल सोनवानी जी ने एवं आशीष साहू ने दीप प्रज्वलित कर पूजा की शुरुआत की वही प्रमिला नागेश,सुषमा कझवाहा ,छाया केशरवानी ने बच्चों को मातृ पितृ दिवस की महत्त्वता के बारे में समझाया शाला के शिक्षक होमेश राठौर के द्वारा बताया गया की आज 14 फरवरी 2022 को हमारे देश के 40 जवान शहीद हुए थे जिस कारण आज के दिन को ब्लैक डे के रूप में भी मनाया जाता है बच्चो के द्वारा शाला में आए पलकों की पूजा अर्चना भी की गई,,साथ ही बच्चों को बताया गया की भगवान से ऊपर हमारे माता पिता होते है इस लिए हमें रोज अपने माता पिता की पूजा करनी चाहिए खासकर आज के दिन अपने माता पिता के चरणों को छू कर आशीर्वाद भी लेना चाहिए,,, संपूर्ण आयोजन का संचालन महेश राठौर के द्वारा की गई,,,ये समस्त जानकारी पीयूष गुप्ता ने दी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button