Uncategorized
भ्रष्टाचारियों मे मची हरकंप, न्यायवस्था का कर रहे विरोध, जानिए पूरा मामला : जीपीएम
भ्रष्टाचारियों मे मची हरकंप, न्यायवस्था का कर रहे विरोध, जानिए पूरा मामला : जीपीएम
गौरेला/जीपीएम : विशेष सूत्र से मिली जानकारी लोकपाल द्वारा जिले में भष्टाचार के विरुद्ध चार बड़े निर्णय लिया गया, जिससे सी ई ओ संजय शर्मा और कार्यक्रम अधिकारी रोशन सराफ के विरूद्ध बड़ी रिकवरी निकली है, जिससे भष्टाचारियो के बीच हड़कंप मच गया है,जिसके विरोध में इनके द्वारा सभी तकनीकी सहायकों और रोजगार सहायकों के साथ जाकर रायपुर आयुक्त महोदय दीपक सोनी और प्रमुख सचिव निहारिका बारीक से मुलाकात कर लोकपाल के विरुद्ध शिकायत की गई, आज इस जिले के भ्रष्टाचारीयो द्वारा अपनी करतूतों को छुपाने के लिए न्यायपालिका का विरोध किया जा रहा है, देखना यह है की इस राज्य की भाजपा सरकार और अधिकारी भ्रष्टाचारीयो का साथ देती है या न्याय का पक्ष लेते हुए न्यायपालिका के पद पर बैठे लोकपाल का।