Uncategorized

गायत्री परिवार के छत्तीसगढ़ स्तरीय सम्मान समारोह में जिला पेंड्रा गौरेला मरवाही से जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद हर्ष छाबरिया एवं गायत्री परिवार ओम प्रकाश बलभद्र का हुआ सम्मान

Spread the love

न्यूज़ पेंड्रा गौरेला अखिल विश्व गायत्री परिवार छत्तीसगढ़ युवा संगठन डिवाइन ग्रुप दिया के द्वारा दिनांक 14 जनवरी को राजनांदगांव में छत्तीसगढ़ स्तरीय युवा उत्कर्ष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस विशाल समारोह में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिले से एवं मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले सहित छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से करीब 700 युवा भाई बहन संगठन के प्रमुख कार्यकर्ता एवं समाजसेवी शामिल हुए। कार्यक्रम प्रांत संयोजक दिया छत्तीसगढ़ डॉ पी एल साव , प्रांत सहसंयोजक डॉ योगेंद्र साहू हरीश गांधी के नेतृत्व में संपन्न हुआ छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं का सम्मान दिया छत्तीसगढ़ की ओर से किया गया मंच का संचालन प्रांत सहसंयोजक दिया छत्तीसगढ़ युगल किशोर साहू के द्वारा किया गया सम्मान के क्रम में जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से पर्यावरण संरक्षण ,स्वच्छता अभियान, समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान स्थापित कर चुके विश्व हिंदू परिषद जी .पी .एम जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया को गायत्री परिवार छत्तीसगढ़ संगठन के द्वारा युवा उत्कर्ष विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया साथ ही पेंड्रा गौरेला गायत्री परिवार से प्रांत विस्तारक दिया छत्तीसगढ़ ओमप्रकाश बलभद्र को भी विशिष्ट सम्मान से सम्मानित हुए । सम्मान वितरण गायत्री परिवार संगठन छत्तीसगढ़ प्रमुख आदर्श वर्मा, लेख राम साहू , के द्वारा किया गया । यह है कि विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया को पेंड्रा नगर में स्वच्छता दूध के रूप में पहचाना जाता है। उनके द्वारा नगर के मुक्तिधाम पेंड्रा खेल मैदान पेंड्रा दुर्गा सरोवर शीतला सरोवर आदि स्थानों पर प्रत्येक वर्ष निरंतर वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाता है मंदिरों की साफ सफाई आदि कार्य8 वर्षों से यह कार्य कर रहे हैं जिले में विभिन्न धार्मिक आयोजन समाज सेवा के कार्य जनहित के कार्य हर्ष छाबरिया के द्वारा किया जा रहा है वर्तमान में विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष के रूप में भी सक्रियता ने लोगों को प्रभावित किया है । धर्म जागरण एवं जन जागरण के क्षेत्र में एवं युवा जोड़ों अभियान एवं युवाओं को सकारात्मक दिशा देने का कार्य हर्ष छाबरिया के द्वारा किया जा रहा है। समाज में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु गायत्री परिवार ने युवा उत्कर्ष सम्मान से सम्मानित किया है। इसी क्रम में जिले से गायत्री परिवार के कार्यों को एवं मिशन के रचनात्मक आंदोलन, मुख्य रूप से वृक्षारोपण नशा मुक्ति अभियान आदि कार्यों के माध्यम से मिशन के उद्देश्य को विचारधाराओं को दिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने में उत्कृष्ट कार्य हेतु राजनांदगांव में सम्मानित किया इस सम्मान समारोह में जिले से कई सदस्यों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया जिसमें गौरेला से मथुरा सोनी ,पेंड्रा प्रीति त्रिवेदी , अजली पटेल, हरिप्रसाद पटेल,रेखा राठौर गौरेला,कु रानी यादव , निकट जिला अनूपपुर से अभय राठौर, राजेश गर्ग आदि को सम्मान प्राप्त हुआ ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button