Uncategorized

भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव हेतु फुटकर पटाखा व्यवसायियों को दुकान लगाने की अनुमति के लिए नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कोरबा लोकसभा क्षेत्र के सभी जिलाधीश को लिखा पत्र

Spread the love


कोरबा :- नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष, वरिष्ठ भाजपा नेता हितानंद अग्रवाल ने कोरबा, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोरिया समेत मनेन्द्रगढ़ – चिरमिरी – भरतपुर सोनहत के जिलाधीश को पत्र लिखा है, उन्होंने फुटकर पटाखा व्यवसायियों के लिए दुकान हेतु अनुमति एवं जगह उपलब्ध कराने का जिलाधीश से आग्रह किया है |

नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के करकमलों से होने जा रहा है, 550 वर्षों का सपना अब पूरा हुआ है, पूरे देशवासी इस क्षण को 22 जनवरी के दिन एक उत्सव के रूप में मनाने जा रहे हैं। दीपावली वर्ष में एक बार आती है लेकिन यह दीपोत्सव 550 वर्षों के इंतजार के बाद आया है, पूरे देश में दीपोत्सव मनाया जाएगा। सभी घरों, मोहल्ले एवं बस्तियों में दीपोत्सव एवं आतिशबाजी की जाएगी, रोशनी की जाएगी। इस दिन जनता को आतिशबाजी के लिए पटाखे आसानी से उपलब्ध हो सके इस हेतु यह जरूरी है कि नियमानुसार पटाखा दुकान मार्केट में उपलब्ध हों। जनभावना को ध्यान में रखते हुए नियमानुसार कुछ जगहों पर पटाखा विक्रय हेतु दुकान लगाने हेतु व्यवस्था करने की मांग को लेकर पत्राचार किया गया है |

नेता प्रतिपक्ष हितानंद के इस आवेदन से जनता और व्यपारी वर्ग काफी उत्साहित नजर आ रहे है लोगो को आसानी से फटाके मिल सकें इसके लिए हितानंद ने अभूतपूर्व कदम उठाया है जिसकी सभी तरफ चर्चा हो रही है |

ज्ञात हो कि हितानंद के बड़े भाई दिव्यानंद अग्रवाल कारसेवक है इन्होंने अयोध्या में कारसेवा में हिस्सा लिया था और विवादित ढांचे के ऊपर चढ़ कर उस ढांचे को गिराने में श्रमदान किया था, नेता प्रतिपक्ष हितानंद ने पूरे कोरबा लोकसभा क्षेत्र को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पोस्टर बैनरो से भी पाट दिया है जिसका लाभ आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को होना तय है |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button