Uncategorized

बछड़े का कटा हुआ सर और क्षत विक्षत शव मिलने से सनसनी

Spread the love


स्थानीय लोगों के आक्रोश को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने दिखाई सक्रियता


रायगढ.. शहर के सुप्रसिद्ध चक्रधर गौशाला के ठीक पीछे किसी गाय के एक बछड़े का कटा हुआ सर और क्षत विक्षत शरीर मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलते ही गौ रक्षक दल के सदस्य और कुछ जागरूक नागरिक पहुंच गए। इनके द्वारा कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद कोतवाली टी आई सनीप रात्रे समेत पशु विभाग के डॉक्टर और कर्मचारी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद घटना की जांच पड़ताल शुरू की है। जहां जांच में पाया गया कि तीन दिन पहले ही गाय के बछड़े ने जन्म लिया था। जो किसी कारण वश मर गया था। जिसे गौशाला प्रबंधन ने गौशाला के पीछे दफनाया था। बछड़े के शव को कुत्तों ने खोद कर निकाल लिया और उसके टुकड़े कर दिए थे।

वही गौशाला प्रबंधन की उक्त लापरवाही को लेकर शहर के धार्मिक संगठनों और गौसेवा से जुड़े लोगों में गहरा आक्रोश देखा गया। इससे पहले की घटना को लेकर कोई अप्रिय स्थिति बनती कोतवाली पुलिस ने बेहतर ढंग से लोगों को समझा बुझाकर मृत बछड़े का शव पोस्टमार्टम के लिए पशु अस्पताल भेज दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button