रायगढ़

अब पुलिस उतरी गुंडागर्दी मोड पर.. एक्सीडेंट देख रहा है असहाय पैरालिसिस व्यक्ति को बेरहमी से पिटाई के साथ किया अभद्र व्यवहार…

Spread the love

अब पुलिस उतरी गुंडागर्दी मोड पर..

रायगढ़. यूं तो रायगढ़ पुलिस हमेशा ही अपने कार्यो के नाम से जाना व पहचाना जाता है मगर इस घटना के बाद पुलिस के प्रति लोगों का एक संवेदनशील कह पाना बड़ी मुश्किल है बरहाल इस घटना के बाद पीड़ित पक्ष न्याय के लिए दरबदर भटकता रहा शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचा मगर छुट्टी होने के वजह से वहां किसी से मुलाकात नहीं हो पाई

बरहाल पीड़ित कोतरा रोड थाना अपनी शिकायत लेकर पहुंचा है देखना यह होगा कि जिस थाने के प्रधान आरक्षक के द्वारा बेरहमी से पिटाई गई की गई है उसी थाने में उसके खिलाफ थाना प्रभारी शिकायत लेते हैं या पीड़ित को दबाव बनाकर थाने से भगा देते हैं वहीं पीड़ित का कहना है कि जिस पुलिस वाले ने मुझे मारा वह नशे में घूट था और गंदी-गंदी गालियां दे रहा था जब पुलिस वाला ने मुझे डंडे से मार रहे थे तो वहां पर पुलिस वाले को भिड़ मना भी किया कि यह पैरालिसिस व्यक्ति है सर मत मारो मगर पुलिस वाले नशे में दूध थे इसलिए वहां पर आसपास लोगों की बात ना सुनी वह अपने डंडे का अधिकार जमाते दिखे

पीड़ित

इस मामले को लेकर जब कोतरा रोड़ थाना प्रभारी विजय चेलक से बात की तो उनका साफ-साफ कहना है कि पुलिस को डंडा काहे दिया जाता है थाना प्रभारी का इस तरह बयान से लगता है कि पुलिस को अगर डंडा दी जाती है तो वह सरे आम किसी भी व्यक्ति को मारपीट कर सकते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button