देश के तीनों आयल कंपनियों के तत्वाधान में पाक कला का आयोजन हुआ संपन्न
जीपीएम – जिले में तीनों आयल कंपनियों ने 1/12/2024 को पाककला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री मति अर्चना पोर्ते सदस्य राज्य आदिवासी जनजातीय राज्य आयोग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा सभी प्रतिभागी को सर्व प्रथम एल पी जी. ग़ैश उपयोग एवं उसकी सुरक्षा की विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया। महिलाओं द्वारा बनाया गया विभिन्न प्रकार का व्यंजन उपस्थित अतिथिगण को काफी लुभावन और पसंद आया ।
इस अवसर पर एल पी जी गैस से एवं इंडेन से सभी डीलरगढ़ मौजूद शंकर सिंह कवर अंकुर बुंदेला मदन कच्छवाहा एवं शंकर दुबे इनकी पूरी टीम डिलेवरी मेन मौजूद थे ।
जिला एल पी जी वितरक संघ गौरेला पेंड्रा मरवाही के मार्ग दर्शन में हुआ ।
निर्धारित कार्यक्रम में काेटमीकला के चातनकेरला स्कूल में जिले भर के एल पी जी वितरकों की बैठक सम्पन्न किया गया।
जिसमें जिले के समस्त पदाधिकारियों का चयन किया गया। जो सर्वसम्मति से सदस्यों द्वारा अध्यक्ष का चयन किया गया। जिसमें निर्विरोध
हेमंत कुमार श्रीवास्तव उपाध्यक्ष – अर्चना पोर्ते सचिव – अंकुर बुंदेला कोषाध्यक्ष- मदन कच्छवाहा
सह सचिव – संजय दुबे के नामों पर मुहर लगा कर प्रथम कार्यकारणी का पद भार किया गया।