रायगढ़
जिले के मुखिया और प्रशासनिक अधिकारी तोड़ रहे नियम कानून..
जिले के मुखिया और प्रशासनिक अधिकारी तोड़ रहे नियम कानून..
30 नवंबर की शाम केंद्रीय राज्य मंत्री को रेलवे स्टेशन पहुंचा कर आ रहे प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन नियमो को तोड़ते कैमरे में हुए कैद, सीएसईबी चौकी के पास जेब्रा क्रॉसिंग में कलेक्टर की गाड़ी खड़ी थी नियमतः जेब्रा क्रॉसिंग को गाड़ी पार नही करती है । लेकिन नियमो को कौन मानता है । चौक में हरा सिग्नल होने के बाद नियम विरुद्ध बिना गोलाई घुमाए शॉर्टकट से गाड़ी ले गए।जब अधिकारी कर्मचारी ही नियम तोड़ेंगे तो आम जनता क्या करेगी..?