धरमजयगढ़ में मुआवजे की लूट का तमाशा, रातोंरात शेड उगाकर शासन को चूना, अब नोटिस की बौछार!


धरमजयगढ़ में मुआवजे की लूट का तमाशा, रातोंरात शेड उगाकर शासन को चूना, अब नोटिस की बौछार! अपने आस पास की छोटी बड़ी खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें:.7898273316
रायगढ़@टक्कर न्यूज :- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के ब्लॉक धरमजयगढ़ में भारतमाला परियोजना के तहत उरगा-पत्थलगांव मार्ग ने धरमजयगढ़ के 14 गांवों को हिलाकर रख दिया है। बायसी कॉलोनी और मेंढरमार में कर्नाटक पावर के कोल ब्लॉक ने एलाइनमेंट को ऐसा ट्विस्ट दिया कि मामला ही उलट-पुलट हो गया। सर्वे कंपनी के चालाक अफसरों ने प्रशासन को अंधेरे में रखकर चुपके से लाल झंडे ठोक दिए। बस, फिर क्या था—ग्रामीणों ने मुआवजे की लालच में रातोंरात अवैध शेडों का जंगल खड़ा कर दिया। मकसद साफ—शासन की जेब ढीली कर मोटा मुआवजा ठगना!पिछले साल अभनपुर में भारतमाला घोटाले की पोल खुलने के बाद तत्कालीन बिलासपुर कमिश्नर महादेव कावरे ने जांच का राग अलापा था। रायगढ़ दौरे पर भी बड़े-बड़े वादे किए, मगर हकीकत में न जांच टीम बनी, न कोई मौके पर टस से मस हुआ। नतीजा? अवैध शेडों की बाढ़ ने प्रशासन को ठेंगा दिखा दिया। दो दिन पहले धरमजयगढ़ एसडीएम ने मेंढरमार में धावा बोलकर लाल झंडों को उखाड़ फेंका। अब अवैध शेड वालों की शामत आने वाली है! प्रशासन ने नोटिस की तलवार लटकाकर सख्त कार्रवाई का बिगुल बजा दिया है। अब देखना ये है कि ये मुआवजे का खेल कितने दिन और चलता है, या फिर नोटिस की मार से ये शेड धराशायी हो जाएंगे!