Uncategorized

जेएसडब्ल्यू में बड़ा हादसा
ट्रक के भीतर ड्राइवर को कर दिया गया जिंदा दफन, 12 घन्टे तक ट्रक के भीतर रही लाश..कंपनी प्रबंधन को कानोकान जानकारी नहीं..सुरक्षा में बड़ी चूक।

Spread the love

रायगढ़। जेएसडब्ल्यू नहरपाली से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल जेएसडब्ल्यू के पॉवर प्लांट के लोडिंग पॉइंट पर सोमवार की रात ट्रकों में प्लांट के ऐश का लोडिंग लोडर से हो रहा था। कतार में दो ट्रक खड़ी थी। इसी दौरान ट्रक क्रमांक कमाक्षी ट्रांसपोर्ट की ट्रक क्रमांक 5504 का ड्राइवर सोनू यादव उम्र 22 वर्ष निवासी खम्हारडीह डभरा ।अपनी ट्रक को लोडिंग पॉइंट पर लेकर गया और ट्रक के डाला में जाकर प्लास्टिक बिछाने लगा। क्योंकि प्लास्टिक लगाने से अनलोडिंग जल्दी हो जाती है। यह वही समय था जब लोडर ऑपरेटर सामने वाली ट्रक को लोड कर ट्रक क्रमांक 5504 के पास आ पहुंचा था।लिहाजा बगैर किसी सूचना के लोडर ऑपरेटर ने फ्लाई ऐश उक्त ट्रक में लोडिंग करना शुरू कर दिया। नतीजतन ट्रक के भीतर ड्राइवर सोनू फ्लाई ऐश के भीतर दफन हो गया। खास बात तो यह थी कि ड्राइवर सोनू के साथ हुए इस हृदयविदारक हादसे की जानकारी किसी को कानोकान नही थी।

12 घँटे तक दफन रही लाश

ट्रक क्रमांक 5504 की भार क्षमता 20 से 25 टन है। लेकिन लोडिंग पॉइंट पर इस ट्रक में 40 टन तक लोड कर दिया था। लोड होने के बाद भी ट्रक लोडिंग पॉइंट पर खड़ी थी। इस दौरान ड्राइवर सोनू की तलाश होने लगी। देर रात तक साथी ड्राइवर सोनू की तलाश करते रहे। मंगलवार की सुबह काफी खोजबीन के बाद सोनू नही मिला तो संदेह पर ट्रक को अनलोड कराया गया। तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हो पाया।

सुरक्षा में बड़ी चूक

जेएसडब्ल्यू सुरक्षा मापदंडों को दरकिनार करने के नाम से प्रसिद्ध है।सुरक्षा व्यवस्था में हो रही इसी चूक के कारण कम्पनी में हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पॉवर प्लांट में हुआ हादसा इसी परिणीति का रूप है। बड़ी विडंबना तो यह है कि बेगुनाह श्रमिको की लगातार होती मौत के बाद भी कम्पनी अपनी व्यवस्था में कोई बदलाव से परहेज ही करता नजर आया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button