Uncategorized

मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने 3 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली उच्च स्तरीय पुल निर्माण का किया भूमिपूजन….

Spread the love


मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के अथक प्रयासों से झिरना से पडखुरी मार्ग में तीपान नदी में उच्च स्तरीय पुल निर्माण की स्वीकृति हुई है।आज मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने विधिवत मंत्रोचारण के साथ पूजा पाठ कर उक्त पुल निर्माण का भूमिपूजन किया। लगभग 3 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार होने वाली इस पुल के बनने से झिरना, पडखुरी,भस्कुरा, गुम्मा,चिकनी, खैरझिटी सहित आसपास के ग्रामीणों के मरवाही ब्लॉक मुख्यालय जाने के लिए 20 किमी की दूरी कम हो जायेगी और सुगम आवागमन उपलब्ध हो पाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि “जिले के प्रत्येक गांवों के विकास के लिए हमारी भूपेश बघेल की सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इतने कम समय में हमने जिले के विकास को एक नई रफ्तार दी है। जहां आज 25 वर्षो से आज तक विकास के कोई कार्य नहीं हुए वहां हम निरंतर विकास कार्य कर क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहे हैं। ज्ञात हो कि इस बहुप्रतीक्षित मार्ग में पुल निर्माण की मांग आज 25 वर्षो से अधिक समय से विभिन्न दलों के नेताओं व जनप्रतिनिधियों से की जाती रही है परंतु दशकों बाद मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के अथक प्रयासों से विभागीय मंत्री ताम्रध्वज साहू की सहमति से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी स्वीकृति दी। इस पुल के बनने से आसपास के समस्त ग्रामीणों में हर्ष है और इसके लिए वे स्थानीय विधायक के साथ ही साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार मानते नही थकते।
इस भूमिपूजन के अवसर पर विधायक डॉ केके ध्रुव के अलावा प्रदेश कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री मनोज गुप्ता,कांग्रेस नेता रामानंद,मुन्ना माझी,लालचंद, सरपंच श्रीमती आरती श्याम, सत्रुघन सहित आसपास के पंचायत प्रतिनिधि,कांग्रेस कार्यकर्तागण व आसपास के ग्रामीण व महिलाए बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button