जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 5 निर्वाचन क्षेत्र पेंड्रा के लिए नामांकन दाखिल किया के दमदार प्रत्याशी भाजपा नेता जीवन सिंह राठौर
वर्तमान में जनपद पंचायत पेंड्रा के उपाध्यक्ष है जीवन सिंह राठौर
गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला पंचायत की एकमात्र सामान्य सीट पेंड्रा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 के लिए पेंड्रा जनपद पंचायत के वर्तमान उपाध्यक्ष जीवन सिंह राठौर ने पूरी दमदारी के साथ अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस क्षेत्र से जीवन सिंह राठौर के नामांकन भरने के बाद चुनाव लड़ने की इच्छुक नेताओं में खलबली मच गई है।
ग्राम पंचायत बचरवार के सरपंच पद से अपना राजनीतिक यात्रा शुरू करने वाले जीवन सिंह राठौर पंचायती राज की राजनीति में एक बड़ा जाना माना नाम है। उन्होंने अभी तक जितने भी चुनाव लड़े हैं सभी चुनाव में उनको जीत ही मिलती रही है। तथा बीते दो पंचवर्षीय से जीवन सिंह राठौर जनपद पंचायत पेंड्रा के उपाध्यक्ष रहे हैं। इस बार उन्होंने नवगठित गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 5 जिला पंचायत सदस्य पेंड्रा के लिए नामांकन दाखिल किया है। इस निर्वाचन क्षेत्र में अमरपुर गिरारी लटकोनी पतगंवा झाबर भाडी़ विशेषरा अडभार कुडकई सेवरा कुदरी पीपलामार बंधी सहित 15 ग्राम पंचायत शामिल है । जनपद पंचायत पेंड्रा की राजनीति में सक्रिय होने के कारण जीवन सिंह राठौर का इन गांव में सतत जनसंपर्क है इस लिहाज से उन्हें इस क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य के रूप में दावेदारी के लिए मजबूत प्रत्याशी माना जा रहा है।




