“छल-कपट का खेल, करोड़ो रु का मेल” – बाराद्वार में भूमि सौदे में धोखाधड़ी का पर्दाफाश..!!

“छल-कपट का खेल, करोड़ो रु का मेल” – बाराद्वार में भूमि सौदे में धोखाधड़ी का पर्दाफाश..!!
अपने आस पास की छोटी बड़ी खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें :. 7898273316
रायगढ़@टक्कर न्यूज :- जिला सक्ती के बाराद्वार थाना क्षेत्र में “छल-कपट का खेल” सामने आया है, जहां रायगढ़ के दो व्यवसायियों पर 11 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का सनसनीखेज आरोप लगा है। प्रार्थी निमेश प्रताप सिंह सहित पांच लोगों ने गुरुश्री इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, रायगढ़ के डायरेक्टर नानक बंसल और मुकेश बंसल पर कृषि भूमि के सौदे में धोखा देने का इल्जाम लगाया है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 34 (साझा इरादा) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आवेदन के मुताबिक, ग्राम छितापडरिया, तहसील जैजैपुर में 10.032 हेक्टेयर कृषि भूमि, जो खदान के लिए उपयुक्त बताई गई थी, के सौदे में जालसाजी हुई। आरोपियों ने 17.55 एकड़ उत्खनन योग्य जमीन का लालच दिया, मगर हकीकत में सिर्फ 12.50 एकड़ जमीन ही मौजूद मिली। ऊपर से, कुछ हिस्सा अन्य किसानों के कब्जे में है, और रास्ते का झमेला भी सामने आया। स्थानीय निवासी रघुवीर सिंह सिसोदिया और मधुसूदन सिसोदिया ने रास्ता देने से साफ मना कर दिया।
प्रार्थियों का कहना है कि 10 अप्रैल 2024 को बाराद्वार के एक क्रेशर ऑफिस में 1 करोड़ रुपये बयाने के तौर पर दिए गए। इसके बाद कई बार नगद रकम दी गई, जो कुल 11 करोड़ रुपये तक जा पहुंची। आरोपियों ने रजिस्ट्री के नाम पर टालमटोल की और अब खबर है कि यही जमीन दूसरों को भी बेचने का सौदा किया गया। प्रार्थियों का आरोप है कि नानक और मुकेश बंसल आदतन ठगी करते हैं, पैसे ऐंठते हैं, और न रजिस्ट्री करते हैं न रकम लौटाते हैं।
आवेदकों में राजीव लोचन शुक्ला, कमल नारायण साहू, राजेंद्र कुमार अग्रवाल, निमेश प्रताप सिंह और अभिषेक प्रेमेंद्र दास शामिल हैं, जिन्होंने अलग-अलग माध्यमों से नगद राशि दी। थाना प्रभारी, बाराद्वार ने बताया कि प्रथम दृष्टया अपराध साबित होने पर केस दर्ज किया गया है, और मामले की तह तक जाने के लिए गहन जांच चल रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया है।
यह वाकया इलाके में हलचल मचा रहा है, और लोग इस ठगी के खेल से सकते में हैं। यह मामला बड़े सौदों में सावधानी बरतने की चेतावनी दे रहा है।