रायगढ़ विधानसभा स्तरीय व्यापारी सम्मेलन
जिला भाजपा के आर्थिक ,व्यापारिक , व्यवसायिक प्रकोष्ठ द्वारा होटल आशीर्वाद में आयोजित था संपन्न हुआ , व्यापारी बंधुओ को जशपुर राजा ,पूर्व राज्यसभा सदस्य ,रायगढ़ लोकसभा चुनाव समन्वयक रणविजय सिंह जूदेव ने और पूर्व विधायक रायगढ़ लोकसभा चुनाव सह समन्वयक विजय अग्रवाल एवं जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल और आयकर अधिवक्ता बाबूलाल अग्रवाल ने संबोधित किया ,
सभी वक्ताओं ने अर्थव्यवस्था पर मोदी सरकार के कार्यों और सुधारो की बात की , जीएसटी पर विपक्ष द्वारा फैलाई भ्रांतियों पर बात की , साथ ही कहा कि मजबूत केंद्र सरकार से अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होती है जिससे व्यापार बढ़ता है , व्यापारी अगर कायदे से सारी औपचारिकता का पालन करे तो कोई तकलीफ नही है , किसानों को अन्नदाता कहा जाता है तो व्यापारी टैक्स दाता है
और टैक्स के पैसों से ही देश की सुरक्षा हेतु सेना पर खर्च कर सकती है सरकार और सड़के ,रेलवे ,हवाई परिवहन के साथ बिजली ,पानी ,सिंचाई ,शिक्षा ,स्वास्थ्य और पुलिस सुरक्षा पर खर्च कर पाती है , सभी वक्ताओं ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि कोई भी परेशानी में वे और भाजपा पार्टी उनके साथ है
इनके अलावा कार्यक्रम में मंच पर भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक कमल गर्ग , खरसिया से भाजपा नेता महेश साहू ,गोपाल शर्मा , भाजपा जिला आर्थिक प्रकोष्ठ के संयोजक कल्पेश पटेल , व्यवसायिक प्रकोष्ठ के मनोज अग्रवाल चैंबर आफ कामर्स के जिला अध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर ,जशपुर युवराज यश प्रताप सिंह जूदेव मंचासीन रहे
कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता प्रवीण द्विवेदी और कल्पेश पटेल ने किया ! कार्यक्रम में विनोद अग्रवाल (आशीर्वाद ) चेंबर ऑफ कामर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण अग्रवाल , आशीष मिश्रा एडवोकेट ,उमेश थवाईत ,चक्रधर पटेल , प्रांजल तामस्कर , प्रकाश मसंद , प्रितपाल टुटेजा ,विंकल छाबड़ा ,डिग्री लाल साहू , अनुपम पाल ,रविंद्र भाटिया ,
नरेंद्र ठेठवार ,श्लोक चौधरी , ऐश अग्रवाल , दुर्गा देवांगन , बीना चौहान एवं काफी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे , कार्यक्रम की आयोजन व्यवस्था जिला भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ संयोजक कल्पेश पटेल ने की ,कार्यक्रम में होटल आशीर्वाद की ओर से विनोद अग्रवाल एवं श्लोक चौधरी का सराहनीय सहयोग रहा
कार्यक्रम में प्रमुख क्षण तब आया जब भाजपा नेता रविंद्र भाटिया और अनुपम पाल ने रणविजय जी ,विजय जी और उमेश अग्रवाल जी को कहा कि उनके साथ आए रायगढ़ के 40 नंबर वार्ड के कांग्रेस पार्षद श्यामलाल साहू भाजपा की रीति नीति और कार्यशैली ,विचारधारा से प्रभावित होकर मोदी जी के विकसित भारत के लक्ष्य में अपने सहयोग हेतु भाजपा में प्रवेश चाहते है और रणविजय जी , विजय जी , उमेश जी के हाथो श्यामलाल साहू को भाजपा प्रवेश दिया !
The post रायगढ़ विधानसभा स्तरीय व्यापारी सम्मेलन appeared first on khabarsar.