ब्रेकिंग न्यूज
अधिवक्ता ने जमीन माफियाओं के साथ मिलकर अपने की क्लाइंट से कर ली एक करोड़ रु से अधिक की ठगी..
करोड़ों की ठगी का शिकार पहुंचा सिटी कोतवाली!!
अधिवक्ता ने जमीन माफियाओं के साथ मिलकर अपने की क्लाइंट से कर ली एक करोड़ रु से अधिक की ठगी..
अधिवक्ता और जमीन माफियाओं की लिखित शिकायत लेकर पीड़ित परिजनों के साथ पहुंचा सीटी कोतवाली थाना..
पीड़ित ने बताया कि उसके वकील ने उसके नाम पर विभिन्न लोगो से ले ली करोड़ रु से अधिक की राशि और खुद मार दिया पीड़ित का हस्ताक्षर..
टी आई कोतवाली ने इस गंभीर मामले की निष्पक्ष जांच की बात कही साथ ही जांच उपरांत उचित धाराओं में एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन पीड़ित को दिया..
पीड़ित ने अपने वकील के अलावा शहर के कई जमीन माफियाओं का नाम आवेदन में लिखकर की है शिकायत..
सूत्रों की माने तो संबधित मामले में शहर के कई चित परिचित चेहरे बेनकाब हो सकते है..