CG चुनाव 2023छत्तीसगढ़रायगढ़

बरगढ़ में क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न-

Spread the love

खरसिया – ग्राम पंचायत बरगढ़ में ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता रखा गया था जिसमें बहुत सारे टीमों ने भाग लिया जिसमे सेमीफाइनल में भाटागांव सिंघनसरा देवरमाल सरवानी की टीम ने जगह बनाया

जिसमें देवरमाल की टीम ने प्रथम स्थान  21001 रुपए एवं कप को कब्जा किया जिसे गांव के सरपंच सुमित राठिया के द्वारा दिया गया एवं द्वितीय स्थान में सरवानी की टीम रही जिसे 15001 रुपए एवं कप सुखदेव डनसेना के द्वारा दिया गया

तथा तृतीय स्थान में सिंघनसरा की टीम रही जिसे 7501 रुपए एवं कप बरगढ़ क्षेत्र की बी डी सी अर्चना रामलाल सिदार के द्वारा दिया गया वही चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली भाटागांव की टीम को 3501 एवं कप धरमलाल साहू के द्वारा दिया गया तथा इस टूर्नामेंट की समापन में मुख्य अतिथि के रूप में खरसिया विधायक उमेश पटेल का आगमन हुआ एवम् विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सुखदेव डनसेना जी,

श्री अभय महंती जी, श्री नेत्रानंद पटेल जी,श्री धरमलाल साहू जी,श्रीमति अर्चना रामलाल सिदार जी,श्री सुमितराम राठिया जी,एवं समस्त अतिथि का आगमन हुआ।जिनके द्वारा इस टूर्नामेंट में बेस्ट कमेंट्रेटर के लिए अंबेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला के डायरेक्टर बी डी चौहान को सम्मानित किया गया

इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए जितेश जायसवाल,लोकपाल डनसेना,यामेश जायसवाल,लीलाधर राठिया,संजय सोनवानी,लाभों उराँव,केशव उराँव,प्रताप उराँव,सुरेश उराँव एवं समस्त समिति का बहुत योगदान रहा है।

The post बरगढ़ में क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न- appeared first on khabarsar.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button