Uncategorized

देश की एकता एवं अस्मिता के लिए जो जरूरी होगा उसे भाजपा लागू करेगी-सरोज पांडे भाजपा प्रत्याशी कोरबा लोकसभा

Spread the love




कोरबा की वर्तमान सांसद ज्योत्सना महंत है निष्क्रिय जनता से उन्हें कोई लेना देना नहीं-सरोज पांडे




देश की एकता एवं अस्मिता के लिए जो कानून जरूरी होगा उसे भाजपा लागू करेगी इसका चुनावी राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। भाजपा के लिए देश हित सर्वोपरि है।

उक्त बातें भाजपा से कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद प्रत्याशी सरोज पांडे ने सीसीए कानून के मुद्दे पर द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा। उन्होंने कहा कि आप पार्टी एवं कांग्रेस का नैतिक बल नहीं है इस मामले में जनता के पास जाने की वह भाजपा को क्या घेरेगी। भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे ने कहा कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र में जो चुनाव हो रहा है वह किसी दीदी और किसी भाभी के बीच में नहीं बल्कि कांग्रेस और भाजपा के बीच में हो रहा है। कांग्रेस की वह सांसद जो चुनाव जीतने के बाद 5 साल तक जनता से डर रही जिनके पास सांसद मत की राशि का कोई हिसाब किताब नहीं जो कभी जनता के सुख-दुख में आती जाती नहीं थी वह फिर एक बार चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी बनी हुई है वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी के रूप में मैं विकास के मुद्दे पर चुनाव मैदान में हूं मुझे पूरा विश्वास है कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र के जागरूक मतदाता विकास को देखते हुए मोदी जी को प्रधानमंत्री बनने के लिए कोरबा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपनी बहन सरोज पांडे को चुनाव जिताकर भेजेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में रेल के सबसे ज्यादा काम हो रहे हैं और जब काम होते हैं तो कुछ परेशानियां भी बढ़ जाती है परंतु 1 साल के भीतर छत्तीसगढ़ का रेल सीधा विस्तारीकरण पूर्ण हो जाएगा तब मैं इस संबंध में बात करूंगी। उन्होंने कहा कि रेल के विकास के लिए कुछ असविधा जरूर हो रही है जो जल्द ही दूर हो जाएगी। इलेक्टरल बांड के मुद्दे पर भाजपा की सांसद प्रत्याशी सरोज पांडे ने कहा कि कांग्रेस में इतना नैतिक बल भी है कि वह इस विषय पर भाजपा से सवाल पूछ सके। जानती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल के एक भी मंत्री को 10 साल के भीतर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं झेलना पड़ा जबकि कांग्रेस के शासनकाल में कांग्रेस के कितने ही मंत्री को इस्तीफा देना पड़ा था। कहां की कांग्रेस का इतना नैतिक बल ही नहीं है क्योंकि वह खुद दलदल में डूबी थी।




पसान मातिन क्षेत्र को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में शामिल करने के मुद्दे पर कहा मैं अपने विधायक के साथ




पत्रकार वार्ता में पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर की क्या वे भी विधायक प्रणव मरपच्ची के उसे बयान पर इत्तेफाक रखती हैं जिस पर उन्होंने कहा था कि पसान मातिन क्षेत्र को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में शामिल किया जाए। इस सवाल के जवाब में भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि हमारी पार्टी के विधायक मेरे साथ खड़े हैं तथा मैं उनके हर मुद्दे पर उनका समर्थन करती हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button