रायगढ़

शादी का लालच… फिर 719 दिन तक जुल्म : रायगढ़ पुलिस ने निरंजन शर्मा पर दर्ज किया पॉक्सो-बलात्कार का केस!!

जाति बताकर शादी से मुकरा, नाबालिग को करीब २ साल तक बनाया हवस का शिकार : आरोपी निरंजन फरार!!

Spread the love

रायगढ़@टक्कर न्यूज :- शहर के कोतरारोड इलाके में रहने वाले झारखंड मूल के युवक पर नाबालिग लड़की के साथ लंबे समय तक बलात्कार करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी निरंजन शर्मा ने उसे शादी का लालच देकर ६ जून २०२३ से २७ अगस्त २०२५ तक बार-बार शारीरिक शोषण किया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी निरंजन शर्मा (पता : मूल निवासी ग्राम-सिंधो, थाना-लोकाई, जिला-गिरिडीह, झारखंड; वर्तमान पता : कोतरारोड, सोनिया नगर, रायगढ़, छत्तीसगढ़) ने पहले प्यार का नाटक किया, शादी का वादा किया और शारीरिक संबंध बनाए। अब जब लड़की ने शादी की बात की तो आरोपी अपनी जाति का हवाला देकर मुकर गया और जान से मारने की धमकी देने लगा।महिला थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर तत्काल FIR दर्ज कर ली गई है। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा ३७६ (बलात्कार), ५०६ (आपराधिक धमकी) तथा पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश एवं गिरफ्तारी के लिए दबिशें डाली जा रही हैं। मामला नाबालिग से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने पीड़िता की पहचान गोपनीय रखी है। महिला एवं बाल विकास विभाग को भी सूचना दे दी गई है। स्थानीय समाजसेवी और महिला अधिकार कार्यकर्ताओं ने मामले को गंभीर बताया है और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button