Uncategorized

छत्तीसगढ़ सीएम श्री साय को भाजपा महामंत्री आयुष मिश्रा ने दी बधाई कहा, लंबे अनुभव एवं प्रशासनिक दक्षता का लाभ छ.ग. की जनता को मिलेगा,

Spread the love



भारतीय जनता पार्टी मरवाही उत्तर मंडल के महामंत्री एवं जनपद सदस्य आयुष मिश्रा ने छत्तीसगढ़ विधायक दल का नेता मुख्यमंत्री चुने जाने पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री आदिवासी नेता विष्णुदेव साय को बधाई एवं अपनी शुभकामना देते हुए कहा कि उनके लंबे अनुभव एवं प्रशासनिक दक्षता का लाभ छ.ग. की जनता को मिलेगा। छ.ग. की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर विश्वास व्यक्त करते हुए भाजपा को जो प्रचण्ड सफलता दिलाई है उसी के अनुरूप भाजपा की नीतियों एवं घोषणाओं को हम श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छ.ग. में लागू करने में सफल होंगे। श्री मिश्रा ने कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व ने श्री विष्णुदेव साय जी की प्रतिभा एवं देश में आदिवासी नेतृत्व को प्रमुखता देकर संदेश दिया है कि प्रतिभा किसी की बपौती नहीं है। योग्यता का असली मापदण्ड पार्टी के प्रति समर्पण के साथ साथ अनुभव को दिया गया है। श्री साय को मुख्यमंत्री बनने से भाजपा में कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा।जनपद सदस्य आयुष मिश्रा ने श्री साय के नेतृत्व में प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं एवं भाजपा की नीतियों का लाभ मिलें इसके लिए हम तन मन धन से पूरी शक्ति से जुट जाऐंगे जिसका लाभ आगामी लोकसभा चुनाव में सभी 11 सीटों पर विजय प्राप्तकर मोदी जी के गले में 11 कमल के फूलों का हार पहनाकर देंगे। उन्होंने विष्णुदेव साय के सर्वसम्मत चयन के लिए तीनों पर्यवेक्षकों के साथ छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारी ओम माथुर के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button