Uncategorized
भारतीय किसान संघ छ.ग. गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के किसानों ने त्वरित समाधान हेतू मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।
जीपीएम – जिले के भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के किसानों के विभिन्न मांगों को लेकर जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के सकोला तहसील में प्रदेश स्तर पर माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के नाम से ज्ञापन श्री मान तहसीलदार महोदय जी की अनुपस्थिति में रीडर मोद लाल राठौर एवं सूरज उदय जी को ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन देने में किसान संघ के जिला महामंत्री सीताराम कैवर्त , तहसील अध्यक्ष सुशील चंद साहू, चंद्रभान केवट तहसील मंत्री, यशवंत सिंह अर्मो जिला युवा प्रमुख, राकेश त्रिपाठी, बाबू लाल केवट, शिव गुप्ता ,जगत राम टांडिया,शिवचंदेल सिंह एवं कैलाश केवट अपने दायित्व का निर्वहन करने में मुख्य रूप से सम्मिलित रहे ।