बहुत सफाई से करते हैं ठेकेदार इंजिनियर प्रधानमंत्री नल जल योजना में गबन
गौरेला पेंड्रा मरवाही – जिला के नगर पंचायत मरवाही के अंतर्गत ग्राम कुम्हारी ( पंडरी पानी) में ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन के लिए गड्ढा तो खोद लिया गया। लेकिन उसे लेबल में मिट्टी ढकने का समय नही
जिससे बेजुबान जानवरो के गिरने व मोहल्ले वासियों रात्रि में आने जानें के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा।
इस संबंध में जब ठेकेदार सागर सोनी से बात किया गया तो उन्होंने अपने जिम्मेदारी का भलीभाती निर्वहन करते हुए मुंशी से बात करने को बोल कर अपना पलड़ा साफ करने की कोशिश में लग गए।
असली सच्चाई तब सामने आई जब हमारे द्वारा ठेकेदार के मुंशी से बात किए ।
हमारा सिर्फ एक ही प्रश्न था कि इस पाइप लाइन वाले गड्डे को अबतक क्यों समतल (पाटना) नही किया गया। मुंशी जी को शायद यह सवाल भारी पड़ गया । ओ तो सातवे आसमान पर पहुंच गए और जो करना है कर लो सबको सबका हिस्सा मिल गया है। और 90% भुक्तान कार्य अवधि में ही जाता है 10% जो भुक्तान बचा होता है उसको भी कोई रोक नहीं सकता।
इससे साफ जाहिर होता है कि केद्र से आया हुआ कोई कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में सिर्फ दस्तावेजी तौर में किस तरह पूर्ण हो जाया करता है।
“””मुंशी महोदय सायद भूल गए थे कि उन्होंने गुस्सा में सही लेकिन विभाग से जुड़े इंजीनियर और उच्च अधिकारियों से साठगाठ कितनी सरल तरीके से कर लेते हैं “”
इस तरह की दशा लग भग सभी गांव में है।।
इस तरह की महत्वपूर्ण कार्यों को किस तरह से कागजी पूर्ण किया जाता है इंजीनियर और ठेकेदारों के सफल साठ गाठ का तरीका उनके मुंशी के द्वारा बताया गया।