जीपीएम कलेक्टर,एसपी एवं दत्तात्रेय दशहरा उत्सव समिति ने किया मेले स्थल का निरीक्षण
ज्ञात हो कि जीपीएम जिले के सबसे बड़े दशहरा मेले का आयोजन प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी दत्तात्रेय प्रांगण में होने जा रहा है जिसमें 51 फुट के रावण दहन के श्री राम रावण की झांकी राम रावण युद्ध एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन प्रतिवर्षण अनुसार इस वर्ष भी आयोजित किया जा रहा है जिसमें जीपीएम जिले की कलेक्टर लीना कमलेश मांडवी पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता एसडीएम अमित बेक एडिशनल एसपी ओम चंदेल सीएमओ नारायण साहू टी आई सौरभ सिंह रपिन रात्रे पीडब्ल्यूडी के अधिकारी एवं शासकीय अधिकारी कर्मचारी के साथ दत्तात्रेय दशहरा उत्सव समिति के सभी सदस्यों की उपस्थिति में आज स्थल निरीक्षण किया गया एवं सुरक्षा से संबंधित सभी सुझाव दिए गए एवं कलेक्टर मैडम एवं एसपी मैडम ने पुरानी चली आ रही परंपरा को निर्बाध गति से जारी रखने के लिए शासन एवं प्रशासन का पूरा सहयोग समिति सदस्यों के साथ देने को कहा एवं व्यवस्थित तरीके से मेले भरवाने एवं सभी सुरक्षा के मापदंडोंका पालन कर मेले को सुचारू रूप से संचालित करने समिति सदस्यों से चर्चा की समिति के सदस्यों में वैभव तिवारी सोनल जैन पुष्पेंद्र त्रिपाठी आशीष गुप्ता राकेश अग्रवाल अमित अग्रवाल अशोक राजपूत छेदी ताम्रकार पीयूष अग्रवाल प्रदीप जायसवाल चंदन अग्रवाल अंकुर विश्वकर्मा सदस्य मौजूद थे




