Uncategorized

जिला कांग्रेस जीपीएम ने चुनावी बांड को लेकर मरवाही एसबीआई बैंक मरवाही के सामने प्रदर्शन किया

Spread the love


जीपीएम/011मार्च 2024। चुनावी बांड में भाजपा के घोटाले तथा इस घोटाले की पर्दादारी के लिये भारतीय स्टेट बैंक के मिलीभगत के खिलाफ कांग्रेस ने आज जीपीएम जिलों में स्टेट बैंक मरवाही के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
विदित है की स्टेट बैंक भाजपा के घोटाले पर पर्दा डालने में लगी है। भारत की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी की इलेक्टोरल बॉन्ड योजना को असंवैधानिक करार देते हुये इसे रद्द कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड योजना के तहत राजनीतिक दलों को प्राप्त चंदे का खुलासा करने के निर्देश दिये थे। सुप्रीम कोर्ट ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई ) को निर्देश दिये थे की वो चुनावी चंदे से संबंधित संपूर्ण जानकारी 6 मार्च 2024 (लोकसभा चुनाव के पूर्व) के पहले सार्वजनिक करते हुए चुनाव आयोग को सौंपे। बीजेपी और मोदी सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक पर जानकारी साझा नहीं करने का दबाव बनाया और स्टेट बैंक ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष आवेदन देकर जानकारी साझा करने के लिए 30 जून तक का समय मांग लिया।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष कांग्रेस उत्तम वासुदेव पूर्व विधायक के के ध्रुव जिला प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल उपाध्यक्ष कांग्रेस नारायण शर्मा ,जिला पंचायत सदस्य सुभम पेंद्रो ब्लाक अध्यक्ष बेचू आहिरेस अमित तिवारी सरपंच विशाल उरेती सहित लोगों ने संबोधित किया और कहा की
एसबीआई को बहाना बनाने के बजाय इलेक्टोरल बांड खरीदने वालों का नाम सार्वजनिक करना चाहिए कि देश को पता चल सके आखिर वह कौन लोग हैं जिसे भाजपा अवैध कमाई की है क्या भाजपा के नेता चंदा के लिए किसी को डराया धमकाया है यह भी अब सार्वजनिक होगा भाजपा अवैध कमाई से देश की लोकतंत्र के विपरीत जाकर बनी हुई सरकारों को गिराती है हजारों करोड़ रुपए चुनाव में खर्च करती है और चुनाव जीतने के बाद अपने सहयोगियों को फिर लाभ पहुंचाती है देश का किसान गरीब मजदूर छात्र महिलाएं छोटे मंझौल व्यापारी सब मुंह ताकते रहते हैं देश हित में एसबीआई को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत तत्काल इलेक्ट्रोरल बॉन्ड खरीदने वालों का नाम सार्वजनिक करना चाहिए।
कार्यक्रम में कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष राकेश मसीह ने संचालन किया
आंदोलन में जिलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव पूर्व विधायक के के ध्रुव प्रदेश सह महासचिव मनोज गुप्ता जनपद अध्यक्ष प्रताप मरावी नारायण शर्मा राकेश मसीह पूर्व जिला पंचाय उपाध्यक्ष शंकर कवर वीरेंद्र सिंह बघेल राजेंद्र ताम्रकार प्रफुल प्रकाश सुभम पेंद्रो विशाल उरेती अनिल साहू नारायण श्रीवास शमीम शेख अमित तिवारी तुलसी अनुरागी आशीष श्रीवास अनिल केवट नारायण गुप्ता शंकर यादव विद्या राठौर रेखा तिवारी मालती वाकरे दया वकारे उमा पाव गेंदलाल सोनवानी मुन्ना मांझी शालेंद्र यादव अखिलेश गुप्ता त्रिलोक श्रीवास छवि लाल ओमवती पेंद्रो मदन राय शारदा सिंह रामानंद मार्को रामकृष्ण मांझी रामरूद तिवारी फलफल सिंह जगदीश खत्री पुष्पराज डायमंड चंद्रभान सिंह ह्लधर संतोष केवट जवाहिर केवट सुभम सिंह बघेल सहित कार्यकर्ता मौजूद थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button