Uncategorized

मुस्लिम विकास मंच” की जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन

Spread the love


अध्यक्ष ने घोषित की 72 लोगों की जंबो कार्यकारिणी

वक्ताओं ने समाज की एकता एवं शिक्षा पर दिया जोर

गौरेला मुस्लिम विकास मंच” जिला गौरेला-पेंड्रा- मरवाही की कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसकी घोषणा 9 मार्च को सेमरा स्थित मुस्लिम समाज के निर्माणाधीन भवन के प्रांगण में मुख्य अतिथि हाजी डॉक्टर मुमताज सिद्दीकी, अध्यक्ष चीफ सेक्शन इंजीनियर रेलवे मकसूद आलम, विशिष्ट अतिथि हाजी सईद खान, इमाम बख्श, मोहम्मद नफीस एवं वरिष्ठ शिक्षक समी अख्तर की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में “मुस्लिम विकास मंच” के जिला अध्यक्ष असद सिद्दीकी द्वारा की गई।
इससे पहले मंचासीन अतिथि वक्ताओं ने “मुस्लिम विकास मंच” जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के गठन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि समाज को जोड़ने और संगठित करने की शुरू की गई यह पहल सराहनीय है। अन्य समाजों की तरह मुस्लिम समाज को भी संगठित रहना चाहिए। सभी ने समाज की एकता एवं शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि आज समाज के पिछड़ेपन का मुख्य कारण शिक्षा की कमी एवं बेरोजगारी है। इसके लिए जरूरी है कि मां-बाप अपने बच्चों की शिक्षा पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देते हुए उन्हें खूब पढ़ाएं लिखाएं और उच्च शिक्षा हासिल कराएं।
तत्पश्चात जिला अध्यक्ष श्री सिद्दीकी द्वारा जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई। 72 लोगों वाली इस जंबो कार्यकारिणी में निसार अहमद इराकी एवं मौलाना मोहम्मद सफीक अशरफी को संरक्षक तथा रियाज कुरैशी को संयोजक बनाया गया है।
इसी तरह सहबान राइन, कमाल खान एवं सलीम खान उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। जबकि इलियास हुसैन को सचिव तथा वसीम खान एवं रिजवान वासे सह सचिव बनाए गए हैं। वहीं कोषाध्यक्ष हाजी मौलाना शहाबुद्दीन एवं मोहम्मद नफीस “मोनू” को बनाया गया है। इसी तरह आमिर अली प्रवक्ता, रईस खान मीडिया प्रभारी तथा सुहैल आलम एवं तनवीर आलम सोशल मीडिया प्रभारी बनाए गए हैं।
वहीं विशेष आमंत्रित सदस्यों में मोहम्मद नफीस, मोहम्मद सादिक खान, मुश्ताक मलिक, मोहम्मद शाहिद राइन, अकील अहमद, मोहम्मद रफीक “कल्लू भाई”, इमरान सिद्दीकी, आरिफ कुरैशी, आफाज नियाज़ी, नवाब खत्री, परवेज अली, अशफाक मंसूरी एवं मोहम्मद यासर मंसूरी शामिल हैं। जबकि अधिवक्ता मोबिन खान, फिरोज खान, अब्दुल रशीद खान, अमीन अहमद खान एवं खुर्शीद अहमद राइन को कानूनी सलाहकार बनाया गया है।
इसी तरह निसार खान “टेंट वाले”, खुर्शीद आलम कुरैशी, जावेद खान, आजाद कुरैशी, सहबाज अंसारी, आमिर सुहैल, सलीम कुरैशी, शब्बीर हुसैन, गुलाम गौस, आबिद खान, अलीम खान, रशीद खान, आसिम मंसूरी, रज्जाक खान, युसुफ खान, जुनैद खान, फारूख हुसैन, आदिल अंसारी, हाजी जुबैर नियाजी, सुफियान अंसारी, नफीस अंसारी, जमील राइन, इरशाद अंसारी, नफीस कुरैशी, रिजवान अंसारी, फारुख कैसर, इरशाद असरफी, शहजाद खान, मुस्तकीम खान, अफसर खान, फिरोज खान, नफीस खान, कय्यूम अंसारी, अनीस अंसारी, नौशाद राइन, सिराज खान, फारूख खान एवं परवेज इराकी कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए हैं।
जिला अध्यक्ष श्री सिद्दीकी ने इस नवगठित जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों एवं मेंबरों को दिली मुबारकबाद देते हुए यह अपेक्षा की है कि जिस यकीन के साथ उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे अपने दायित्वों को पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे और “मुस्लिम विकास मंच” की मजबूती के लिए शिद्दत से काम करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन इदरीश खान एवं आभार मंच के संयोजक रियाज कुरैशी ने किया।
कार्यक्रम में गौरेला, पेंड्रा, मरवाही, सेमरा, खोडरी, कोटमी, गोरखपुर, गिरारी, दुबटिया, नवागांव, पसान आदि स्थानों से आए मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button