छत्तीसगढ़ के इस जिले के इस छेत्र में जुआ रैकेट का खुलेआम तमाशा: पुलिस की चुप्पी कब टूटेगी? पढ़े पूरी खबर, सहित देखे वीडियो..!!
लाखों का जुआ तब तक चला जब तक हुई न सुबह..!!

अपने आस पास की छोटी बड़ी खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें:.7898273316
रायगढ़@टक्कर न्यूज :- जिले के जंगलों में अवैध जुआ रैकेट का काला साम्राज्य बेलगाम हो चला है, और पुलिस की रहस्यमयी खामोशी ने लोगों का खून खौला दिया है। ग्रामीणों का गुस्सा अब उबाल मार रहा है, और सवाल गूंज रहा है—क्या कानून सिर्फ कागजों की शोभा है?
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार करीब 1 माह से कूड़ेकेला, बांसाझार, तरेकेला और वृंदावन के घने जंगलों में जुआरियों ने लाखों रुपये की सट्टेबाजी का खुला खेल खेला, आप वीडियो में देख सकते है कि रात के अंधेरे में भी ये जुआ खेलने में मग्न है। नकदी का पहाड़ और बेखौफ जुआरियों का जमावड़ा कानून की धज्जियां उड़ाने के साथ-साथ सामाजिक ताने-बाने को छलनी कर रहा है। कई परिवार जुए की लत में बर्बाद हो चुके हैं, युवा कर्ज के जाल में फंस रहे हैं, और अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं—कार्यवाही करने में आखिर पुलिस क्यों है असमर्थ आखिर इतना बड़ा रैकेट कैसे फल-फूल रहा है? अब सवाल यह है—क्या पुलिस इस जुआ रैकेट के तांडव को रोकेगी, या चुप्पी की आड़ में अपराध को पनपने देगी?