रायगढ़ जुटमिल क्षेत्र में आबकारी विभाग की छापेमारी: 8 पाव देशी शराब जब्त, लेकिन मीडिया से दूर क्यों?

रायगढ़ जुटमिल क्षेत्र में आबकारी विभाग की छापेमारी: 8 पाव देशी शराब जब्त, लेकिन मीडिया से दूर क्यों?
रायगढ़@टक्कर न्यूज :- शहर के जुटमिल क्षेत्र में अवैध शराब के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए आबकारी विभाग ने सुबह करीब 10:30 बजे एक मकान पर दबिश दी। सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान 8 पाव देशी शराब जब्त की गई है। हालांकि, विभाग की इस कार्रवाई को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है- आखिर क्यों आबकारी पुलिस हर कार्यवाही की जानकारी और तस्वीरें मीडिया के साथ साझा करने से कतराती है? क्या यह दबाव का नतीजा है या कोई और कहानी छिपी हुई है?
आबकारी विभाग की टीम ने शामिल अधिकारी सहित स्टाफ कुल 5 ने जुटमिल क्षेत्र के एक मकान पर अचानक छापा मारा। गुप्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, टीम को टिप मिली थी कि वहां पर अवैध देशी शराब की अवैध बिक्री हो रही है। छापे के दौरान मकान के अंदर से 8 पाव (करीब 1 लीटर) शराब बरामद हुई, जो बाजार मूल्य के हिसाब से लकभग 750 रु के आस पास की बताई जा रही है। जब्त शराब को जब्त कर मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
यह छापेमारी आबकारी विभाग की हालिया अभियानों की कड़ी का हिस्सा है, जहां पिछले कुछ माह में शहर में अवैध शराब के खिलाफ कई कार्रवाइयां की गई हैं। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी विभाग ने मीडिया को कार्रवाई स्थल पर बुलाने या आधिकारिक बयान जारी करने में टालमटोल बरता। न तो कोई प्रेस रिलीज आई, न ही जब्त माल की तस्वीरें साझा की गईं।
शहर में अवैध शराब का कारोबार एक पुरानी समस्या है, जो स्वास्थ्य और कानून-व्यवस्था दोनों के लिए खतरा बनी हुई है। बरहाल अब देखा यह है क्या मामले पर कार्यवाही होती है या सेटिं..।