CG चुनाव 2023छत्तीसगढ़रायगढ़

शास.प्रा.शा.नवामुड़ा में शिक्षक पालक सम्मेलन का आयोजन एवं शत प्रतिशत मतदान करने व कराने हेतु लिया गया संकल्प

Spread the love

लैलूंगा~छत्तीसगढ़ राज्य के अंतिम छोर में रायगढ़ जिले के अंतर्गत विकासखंड लैलूंगा के ग्राम लमडांड के आश्रित मोहल्ला नवामुड़ा जंगलों के बीच बसा एक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है जो उड़ीसा सीमा से लगा हुआ है जहां पर प्राथमिक शाला संचालित है जहां पर प्रधान पाठक नंदकिशोर सतपथी की सक्रियता कर्मठता और लगनसील के कारण यहां पालक और शाला विकास समिति काफी जागरूक हैं जिनके मार्गदर्शन और शाला विकास समिति के सहयोग से शासन द्वारा संचालित सभी गतिविधियों एवं योजनाओं का क्रियान्वयन भलीभांति किया जाता रहा है आज सतपथी जी का स्कूल एवं बच्चों के प्रति प्रेम रुचि एवं समर्पित भाव से किए जा रहे कार्य किसी से छिपा नहीं है इसी तारतम्य में आज दिनांक 30.4.2024 दिन मंगलवार को प्रातः 8:00 बजे छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार पालक शिक्षक सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया जिसमें निम्न विषयों पर चर्चा किया गया~
शैक्षणिक सत्र 2023 24 का परीक्षा परिणाम घोषित कर अंकसूची का वितरण
अंगना में शिक्षा कार्यक्रम के तहत ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बच्चों को पालकों द्वारा शिक्षा में सक्रिय रखने हेतु प्रधान पाठक द्वारा सुझाव
पालकों को अपने बच्चों के शैक्षणिक सत्र 2023 24 में स्कूली शिक्षा एवं विभिन्न गतिविधियों के संबंध में संस्था प्रमुख द्वारा फीडबैक
शिक्षकों के द्वारा किए जा रहे शालेय शैक्षणिक गतिविधियों पर पालकों द्वारा फीडबैक
बच्चों को शिक्षा के प्रति रुचि बनाए रखने के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान समर कैंप का आयोजन
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति के तहत आज दिनांक 30.4.24 की स्थिति में मध्यान भोजन चावल का भौतिक सत्यापन
संस्था के सभी बच्चों का जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनने व वितरण पर चर्चा
शैक्षणिक सत्र 2023 – 24 में 100% उपस्थित देने वाले बच्चों की माताओं को महिला सशक्तिकरण के तहत प्रधान पाठक द्वारा सम्मान
सभी पालकों को आगामी लोकसभा चुनाव 7/5/2024 को मतदाता दिवस के रूप में मनाते हुए 100% मतदान करने एवं कराने हेतु संकल्प
उक्त कार्यक्रम में शाला में दर्ज कुल 22 बच्चों में से 21 बच्चे एवं 24 पालकों जिसमें 75% महिलाओं की उपस्थिति रही जो एक संस्था के लिए बहुत ही बड़े गर्व की बात है इस प्रकार माताओं की सक्रियता सराहनीय एवं अनुकरणीय है शाला विकास समिति के अध्यक्ष जोसेफ बड़ा द्वारा अपने उद्बोधन में माता की रुचि एवं बच्चों की शिक्षा के प्रति रुचि एवं शिक्षकों द्वारा किए जा रहे सभी गतिविधियों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार शाला के प्रति सभी का सहयोग भावना व रुचि को बनाए रखने की अपील की अंत में प्रधान पाठक नंदकिशोर सतपथी द्वारा सभी उपस्थित पालको एवं शाला विकास समिति के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित कर सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आज के कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई । उक्त कार्यक्रम में सहायक शिक्षक ऋषिकेश सदावर्ती का भी विशेष सहयोग रहा |

The post शास.प्रा.शा.नवामुड़ा में शिक्षक पालक सम्मेलन का आयोजन एवं शत प्रतिशत मतदान करने व कराने हेतु लिया गया संकल्प appeared first on khabarsar.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button