शहर में बढ़ती चोरी, डकैती व अन्य घटनाओं की जिम्मेदारी आखिर पुलिस की ही क्यू..? चौकीदार रख आराम से सोते है दुकानदार व कॉलोनी और सोसायटी वाले..? पढ़े पूरी खबर..
रायगढ़@टक्कर न्यूज :- शहर में घटनी चोरी, डकैती व अन्य घटनाओं की जिम्मेदारी आखिर पुलिस की ही क्यू, आखिर हर घटनाओं पर पुलिस के उपर क्यू उठती है उंगलियां। कुछ दिनों पहले कार शोरूम और सीमेंट दुकान की घटना के बाद सामने आई यह अद्भुत तस्वीर जहा बेखौफ हो कर सोने की दुकान में पदस्थ चौकीदार कैसे बिंदास हो कर सोया हुआ है।
कई आवाज लगाने पर भी कोई जवाब नही दिया चौकीदार, जब मीडिया कर्मी के द्वारा और जोर से चिला कर सवाल किया तब भी सोया चौकीदार, न हिला न ढूला आखिर किस बात की तनख्वा लेते है यह कौकीदार। इस बात से यह भी बात सामने आती है चौकीदार के साथ दुकानदार भी कितना लापरवाह है जो हर रोज नही चैक करते है अपने दुकान की C.C.T.V. की क्या कर रहा था चौकीदार रात में, सोया था जाग रहा था, कही चले तो नही गया कही कुछ देर के लिए, आदि।
जिसके बाद जब मीडिया कर्मी के द्वारा चौकीदारों को उठा कर जब सवाल पूछा तो चौकीदार से साफ-साफ कहा दिया की मुझे सोने दो, अभी तो मुझे सोना है। जिसके बाद जब मीडिया कर्मी ने पूछा क्यों सोए हुए हो क्या इस बात की जानकारी दुकानदार और एजेंसी वालो को है, तो चौकीदार ने कहा, हां इस बात की जानकारी उन्हें भी है। और कहा क्यू ऐसा सवाल कर रहे हो यहां ने नही होगी चोरी भले मैं नींद में ही क्यों न राहु ये तो वही बात हो गई मैं यह का राजा हु मेरे से बिन पूछे यहां कोई नहीं आ सकता। तो सोसायटी का भी चौकी दार पंखा चला है ऐसा सोया है
अपने धुन में जैसे चोर उनसे पूछ कर चोरी करेगा। इस बात से यह भी साबित होता है चौकीदार के साथ सिक्योरिटी एजेंसी भी कड़ी नींद में सोई है उन्होंने चौकीदार देकर अपनी जिम्मेदारी से भी नदारत है उन्हे समय समय पर चैक करना चाहिए क्या उनके चौकीदार काम कर रहे है या नहीं क्या उनकी निगरानी दुकान पर है की नही? क्या चौकीदार अपना काम सही तरीके से कर रहा है की नही।
देखा जाए तो सरला मां विला बिल्डिंग का भी चौकीदार दिखा सोया हुआ उसने भी यही कहा मुझे अध्यक्ष ने कहा है सोने के लिए जिसके कारण देखा जाए तो पूरी बिल्डिंग सोई है सिर्फ चौकीदार के भरोसे क्या उन्हे पता है की उनका चौकीदार बैठा है उनके भरोसा क्युकी कोई चैक करता ही नही है की चौकीदार जाग कर ड्यूटी कर रहा है की नही। आखिर आम जनता हो या दुकानदार, सोसायटी हो या कॉलोनी, प्लेट हो या मिल, होटल हो या सामाजिक कार्यक्रम सभी रहते है
चौकीदार के भोरोसे पर कोई अपनी जिम्मेदारी से क्यू हटता है, उनकी भी जिम्मेदारी होती है की वक्त वक्त पर चैक करना की चौकीदार सोया है की जाग रहा है। क्युकी सही मायने पर जिम्मेदार तो चौकीदार एजेंसी होती पर देखा गया वह खुद सोई है तो कौन और क्या ही बोल कर कुछ करे क्यू यही बात है न चोर आओ और चोरी करी हम तो बैठे है पुलिस और इंशोरेंस कंपनी के भरोसे।
बात यही तक सीमित नहीं यह तो सरकारी शराब भट्टी का भी चौकीदार मौके पर नही दिखा उपस्तित, आखिर न जाने कहा का चक्कर काट रहा है चौकीदार शराब भट्टी को छोड़ कर, कही यह चौकीदार भी C.C.T.V के भरोसे तो नही या आने जाने वाले आम जनता के। शहर के अरोरा ज्वैलर्स, नेतराम लकीराम ज्वैलर्स, जगन्नाथदास हरिचंदमा ज्वैलर्स, व सरला मां विला बिल्डिंग में पाए गए सोया चौकीदार।
मामले में दुकानदार ने क्या कहा सुनिए
ज्वैलरी दुकान संचालक श्याम सुंदर गर्ग से जब इस घटना को लेकर जब मीडिया कर्मी के द्वारा उनके दुकान का वीडियो दिखाया तो उनके भी होश उड़ गए। उन्होंने वीडियो देख मीडिया कर्मी का धन्यवाद किया और कहा आपने हमारी आंखे खोल दी इस वीडियो को दिखा कर वरना हम तो चौकीदार के भरोसे थे। उन्होंने यह भी कहा मीडिया के कारण मेरी दुकान पर हो सकती घटना को समय रहते बचा लिया वरना गार्ड के कारण लूट सकती थी मेरी दुकान, वही इस घटना को लेकर उन्होंने यह भी कहा मैं अब से ध्यान रखूंगा और प्रति दिन अपनी दुकान का C.C.T.V भी चैक करूंगा।
मामले में कोतवाली टी.आई ने क्या कहा सुनिए
कोतवाली टी.आई सुखनंदन पटेल ने कहा लगातार पुलिस पैट्रोलिक पार्टी नाइट गस्त में रहती है, और पाया भी गया है चौकीदार सोते रहते है रात में जिसको लेकर सिक्योरिटी एजेंसी को इस बात को लेकर नोटिस भेजा जाएगा और उनके साथ बैठक रख उन्हे इस बात को ओगत करवा कर समझाइश भी दी जाएगी। और मीटिंग के दौरान शर्त भी रखी जायेगी और उन्हे यह भी सक्ति से कहा जायेगा यदि उनका कोई भी चौकीदार सोता पाएगा उन्हे वह तत्काल निलंबित करेंगे वरना उनपर उचित कार्यवाही की जाएगी हमारे द्वारा।