ब्रेकिंग न्यूज

बलौदा बाजार हिंसा आगजनी मामले में विधायक देवेंद्र यादव की सत्र न्यायालय में लगी जमानत अर्जी!!

Spread the love

18 सितंबर को जिला एवं सत्र न्यायालय में होगी सुनवाई

बीते 17 अगस्त से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है देवेंद्र यादव

10 सितंबर को सीजेएम न्यायालय ने खारिज की थी अर्जी

देवेंद्र यादव की तरफ से कोर्ट में पेश आवेदन में कहा गया 17 अगस्त से न्यायिक हिरासत में हैं

जनप्रतिनिधि हैं किसी योग्य कारण के कारावास में हैं निरुद्ध

क्षेत्र की जनता को गंभीर कठिनाइयों का करना पड़ रहा है सामना

17 सितंबर को विधायक के न्यायिक हिरासत में पर होनी है सुनवाई

बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को 17 को ही गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं. इसी सिलसिले में भिलाई नगर के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव का नाम भी इस लिस्ट में शामिल था. शनिवार 17 अग्रस्त को दिनभर चले हाई वोल्टेज सियासी ड्रामे के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी की. इस दौरान पुलिस और समर्थकों के बीच तीखी झड़प भी हुई. देवेंद्र यादव पर भीड़ को उकसाने का आरोप है.

बलौदाबाजार हिंसा मामले में दोषी बनाए गए विधायक देवेंद्र यादव की पांचवी पेशी 9 सितंबर सोमवार को बलौदाबाजार CJM कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई. यह देवेंद्र यादव की ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कनेक्ट करके चौथी पेशी थी. बता दे कि पुलिस ने देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड बढ़ाने की मांग की थी. जिस पर कोर्ट ने उनकी रिमांड 17 सितंबर तक बढ़ा दी है. देवेंद्र के वकील 10 सितंबर को देवेंद्र यादव की पहली जमानत की अर्जी बलौदाबाजार CJM कोर्ट में लगाया था जिसपर CJM कोर्ट ने कहा कि यह हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर हैं करके बेल अर्जी को 10 सितंबर को खारिज किया. जिसके बाद फिर विधायक के वकील ने बलौदा बाजार हिंसा आगजनी मामले में विधायक देवेंद्र यादव की सत्र न्यायालय में लगी जमानत अर्जी लगायी जिसकी सुनवायी
18 सितंबर को जिला एवं सत्र न्यायालय में होगी।

देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी -17 अगस्त
देवेन्द्र यादव की CJM कोर्ट बलौदाबाजार में 17 की देर हुई सुनवाई

4 बार सेंट्रल जेल से ऑनलाइन VC कनेक्ट कर हुई थी पेशी
देवेंद्र यादव के दूसरी पेशी – 20 अगस्त
देवेंद्र यादव की तीसरी पेशी- 27 अगस्त
3 सितंबर को चौथी पेशी
9 सितंबर यानी आज देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांग समाप्त होने वाली थी, आज पांचवी पेशी में 17 सितंबर तक और सेंट्रल जेल में रहेंगे विधायक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button