मायकल मिंज की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग, ग्रामीणों का चक्काजाम!!

मायकल मिंज की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग, ग्रामीणों का चक्काजाम
रायगढ़,(धरमजयगढ़) :- जिले के रैरूमा थाना चौकी क्षेत्र में मायकल मिंज की संदिग्ध मौत ने तूल पकड़ लिया है। निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। 1 सितंबर 2025 को रात 8 बजे मायकल (20) को स्नेहा केरकेट्टा (17) ने फोन कर मिलने बुलाया। दोनों का तीन साल से प्रेम संबंध था। मायकल घर से निकला, लेकिन लौटा नहीं।
2 सितंबर को दोपहर 3 बजे खेत में तेंदू के पेड़ पर उसका शव लटका मिला, जो पतली नारियल रस्सी से बंधा था। पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन देर रात होने से शव नहीं उतारा गया। 3 सितंबर को सुबह चौकी प्रभारी चिन्तामणी करें और अशीष तिग्गा ने पंचनामा किया। फॉरेंसिक जांच में सिर पर कठोर वस्तु से गहरा चोट का निशान मिला, जो हत्या की आशंका को बल देता है। ग्रामीणों ने स्नेहा के परिजनों पर शक जताते हुए हत्या का आरोप लगाया। पुलिस की शुरुआती लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने विशेष जांच की मांग की। पुलिस ने आश्वासन दिया कि दोषियों को सजा मिलेगी।