*वनांचल क्षेत्र करौंदा नार की *शासकीय स्कूल से पूजा का हुआ एकलव्य आवासीय विद्यालय में चयन*
दूरस्थ वनांचल क्षेत्र मे शिक्षा की अलख जगा रहे है शिक्षक कन्हैया सोनवानी
विखं पेंड्रा से 20 किलोमीटर दूर वनो से घिरे ग्राम करौंदानार मे,एकलव्य विद्यालय के प्रतियोगी परीक्षा मे चयनित हुई पूजा
नौनिहालो का भविष्य संवारने के लिए पूरी प्रतिबद्धता एवं समर्पण से शाप्रा शाला करौंदानार के प्रधान पाठक कन्हैया सोनवानी ने
नित नए नवाचार व रोचक गतिविधि के माध्यम से बच्चो को शाला के साथ जोडे रखने मे कामयाबी हासिल की है।
शाला मे बच्चो की नियमित उपस्थिति हो या ठहराव हो विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को आकर्षित बनाकर सरकारी स्कूल के प्रति एक अलग ही नजरिया प्रस्तुत किया है।
कुशल शाला प्रबंधन,जनभागीदारी के सहयोग से लक्ष्य की प्राप्ति की ओर विद्यालय निरंतर आगे बढ रहा है।
बच्चे शिक्षा के मुख्य धारा से जुड रहे है व नियमित प्रसन्न मन से शाला आ रहे हैं।