Uncategorized
फरार ऑनलाइन सट्टा संचालक रितेश सुलतानिया पेंड्रा पुलिस की गिरफ्त में, विगत दिनों आईपीएल दौरान साइबर सेल जीपीएम की रेड के समय से था फरार
फरार ऑनलाइन सट्टा संचालक रितेश सुलतानिया पेंड्रा पुलिस की गिरफ्त में, विगत दिनों आईपीएल दौरान साइबर सेल जीपीएम की रेड के समय से था फरार
सट्टा खेलने से शुरुआत हुई फिर शॉर्टकट के जरिए पैसे कमाने अपने दोस्त मधुर जैन के साथ खुद बना लिया ऐप और मास्टर आईडी के जरिए शुरू किया राजारानी ऐप नाम का सट्टे का अवैध कारोबार
इंस्टाग्राम व्हाट्सएप और फेसबुक पर करते थे प्रचार, पिक्सआर्ट ऐप पर बनाया पोस्टर खरीदे फर्जी सिम और फर्जी खाते, सट्टा खिलाने स्थानीय युवाओं को एजेंट बनाकर तैयार कर रहे थे अपना गिरोह
पेंड्रा थाने और साइबर सेल की संयुक्त टीम की कार्यवाही में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले एजेंट, फर्जी सिम जुगाड़ने वाले सिम विक्रेता से लेकर खाता किराए पर देने वाले भी हुए थे गिरफ्तार अब तक कुल 10 आरोपी हुए गिरफ्तार