Uncategorized
निवेश के नाम पर लोगो से लाखो की ठगी का मामला आया सामने, गौरेला के निवासी फूड इंस्पेक्टर एवं वन विभाग के कर्मचारी की रही मुख्य भूमिका
निवेश के नाम पर लोगो से लाखो की ठगी का मामला आया सामने, गौरेला के निवासी फूड इंस्पेक्टर एवं वन विभाग के कर्मचारी की रही मुख्य भूमिका
गौरेला/जीपीएम : इन दिनों पैसा डबल के नाम पर लोगो से लाखो की ठगी की जा रही है उसी से जुड़ा एक मामला गौरेला का है जहा छत्तीसगढ़ शासन के फूड इंस्पेक्टर एवं वन विभाग के एक वन रक्षक द्वारा गौरेला के कई लोगो से निवेश के नाम पर लाखो रुपए लेकर हेजेक्स एवं लुकास में अपने नीचे जोड़कर गबन कर लिया गया पैसा मांगने आचार संहिता का हवाला दिया जाता है साथ ही फोन लगाने पर उत्तर नही दिया जाता है शासन के कर्मचारी ही अगर इसी प्रकार की धोखा धडी करते हैं तो आम नागरिक शासन से क्या उम्मीद रखेगा।