1 लाख रूपये ईनामी महिला नक्सली गिरफ़्तार।
पुलिस द्वारा नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में कांगेर घाटी एरिया कमेटी नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर दिनांक 13.05.2024 को थाना गादीरास से जिला बल की पार्टी नक्सल गस्त सर्चिंग/एरिया डोमिनेशन हेतु ग्राम मानकापाल, नागुलगुड़ा, मारोकी एवं परिया व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे
कि अभियान के दौरान ग्राम परिया नाला के पास सादे वेश-भूषा धारण कर हाथ में संदिग्ध वस्तु लिए हुये 1 संदिग्ध महिला के द्वारा पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने एवं छिपने लगी, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पूछताछ करने पर अपना नाम वेको लिंगे पिता वेको हड़मा उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी गंगराजपाड़ थाना कोंटा जिला सुकमा का होना तथा नक्सल संगठन कांगेर घाटी एरिया कमेटी में एलओएस सदस्य, (ईनामी 1 लाख छ0ग0 शासन द्वारा) के पद पर कार्य करना बताई।
उपरोक्त संदिग्ध महिला के कब्जे में रखे थैला की चेकिंग करने पर 1 नग टिफिन बम लगभग 5 किग्रा.2 नग डेटोनेटर, लगभग 10 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, 5 नग टार्च बैटरी, लगभग 01 मीटर कोर्डेक्स वायर बरामद किया गया।
उक्त बरामद विस्फोटक सामाग्री को रखे जाने के संबंध में पूछने पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत एवं एस्सार पाईप लाईन काटकर नुकसान पहुंचाने के लिए रखना बताईं।
उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने पर महिला नक्सली के खिलाफ थाना गादीरास में अपराध क्रमांक 7/2024 धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 13.05.2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
The post 1 लाख रूपये ईनामी महिला नक्सली गिरफ़्तार। appeared first on khabarsar.