CG चुनाव 2023छत्तीसगढ़रायगढ़

परसवार महान नदी से अवैध रेत उत्खनन जारी, रेत माफियों ने नदी को बना दिया तालाब,विभाग बेपरवाह

Spread the love

राजपुर.लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिले में धारा144 लागू है उसके बाद भी आरटीओ, माइनिंग व यातायात विभाग की मिली भगत से खुलेआम अवैध रूप से रेत यूपी, झारखंड व अंबिकापुर पहुच रहा है.इनके ऊपर कार्यवाई कौन करेगा रेत माफ़िया प्रशासन को चुनौती देते हुए खुलेआम रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन कर रहे है.

बलरामपुर जिले के राजपुर में रेत का अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण रुक नही सकता इसका उदारहण राजपुर के परसवार महान नदी, गोपालपुर महान नदी, कर्रा महान नदी, बासेन महान नदी,धंधापुर महान नदी, नरसिंहपुर महान नदी से खुलेआम अवैध रूप से रेत का उत्खनन एवं परिवहन करते हुए दिखाई देगा.

मुख्य मार्ग से दिन दहाड़ें प्रतिदिन 40 से 50 ट्रैक्टर, ट्रक व टिपर वाहन से रेत निर्माण कार्यों के साथ जिले से बाहर पहुचाया जा रहा हैं. रेत माफियाओं के द्वारा वन एवं राजस्व विभाग को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इसके बाद भी विभाग के द्वारा कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही हैं.

राजपुर मुख्यालय से करीब 15 किमी. दूर परसवार महान नदी, ग्राम पंचायत सिंगचोरा व गोपालपुर के महान नदी में अवैध रूप से रेत उत्खनन, परिवहन और भंडारण कार्य जोरों पर चल रहा हैं. दिनदहाड़े जेसीबी एवं फावड़े से रेत खोदकर प्रतिदिन ट्रक, ट्रैक्टर, हाइवा व टिपर वाहन के माध्यम से परिवहन किया जा रहा हैं.

रेत उत्खनन  करने वालों के पास न तो पीटपास हैं औऱ न ही ग्राम पंचायत से एनओसी प्राप्त हैं. इसके बाद भी रेत माफियाओ के द्वारा प्रशासन को चुनौती देते हुए बेखौफ रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन कार्य किया जा रहा हैं.

इन नदियों से हो रहा रेत का अवैध उत्खनन

विकासखंड के परसवार महान नदी, छिंदियाडांड़ महान नदी, कुरमाडांड़ महान नदी, गोपालपुर महान नदी, कर्रा महान नदी, बासेन महान नदी, धंधापुर महान नदी, नरसिंहपुर महान नदी से रेत का सबसे ज्यादा उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है।

परसवार महान नदी बना तालाब

परसवार महान नदी से रेत माफियाओं के द्वारा एक्सीवेटर मशीन और मजदूरों को लगाकर बड़े पैमाने पर रेत का अवैध उत्खनन कर यूपी, झारखंड व अंबिकापुर क्षेत्र में परिवहन किया जा रहा है। आपको बतादे परसवार महान नदी से रेत परिहवन करते समय कई चेक पोस्ट, नाका पड़ता है मगर रेत माफियाओं की वाहन कहीं चेकिंग नहीं होता सेटिंग से चल रहा है।

The post परसवार महान नदी से अवैध रेत उत्खनन जारी, रेत माफियों ने नदी को बना दिया तालाब,विभाग बेपरवाह appeared first on khabarsar.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button