Uncategorized

रायगढ़ में भूमाफिया का खुला खेल: प्रशासन की नज़र से ओझल अवैध प्लाटिंग.. क्या कार्यवाही होगी या.. पढ़े पूरी खबर..!!

Spread the love

अपने आस पास की छोटी बड़ी खबर व विज्ञापक के लिए संपर्क करें:.7898273316

रायगढ़@टक्कर न्यूज: रायगढ़ में एक बार फिर भूमाफियाओं की ताकत का असर देखने को मिल रहा है। सत्ता परिवर्तन के बाद शहर में अवैध प्लाटिंग का धंधा बेहिचक और बेशर्मी से चल रहा है। शहर के अतरमुड़ा क्षेत्र में प्राची विहार और मां नगर कालोनी के पास मनोज अग्रवाल नामक व्यक्ति बिना किसी वैध अनुमति के अवैध प्लाटिंग कर रहा है और प्रशासन की चुप्पी इस बात का संकेत है कि उसे कोई डर नहीं है।इन भूमाफियाओं ने पहले से तय नियमों को धता बताते हुए इस जमीन को कई छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटकर बेचने की योजना बनाई है। मनोज अग्रवाल का यह खेल खसरा नंबर 31/1घ, ज,झ पटवारी हल्का 58 की लगभग 48 डिसमिल भूमि पर चल रहा है। दिलचस्प बात यह है कि यह जमीन पहले आदिवासी भूमि पर अवैध प्लाटिंग का हिस्सा थी, जिस पर अब एक नए रास्ते के नाम पर प्लाट बेचे जा रहे हैं।

 

स्थानीय लोग बताते हैं कि मनोज अग्रवाल इन अवैध प्लाटों को 1100 से 1200 रुपये प्रति वर्ग फुट में बेचने में लगा हुआ है। ये प्लाट खरीदने वालों को भविष्य में कानूनी झमेले का सामना करना पड़ेगा, लेकिन उन भोले-भाले नागरिकों को क्या इसका कोई हल मिलेगा, जो इन प्लाटों में निवेश कर रहे हैं?

 

प्रशासन इस मुद्दे पर पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है, और नागरिकों के लिए यह सवाल छोड़ गया है कि क्या इस अवैध गतिविधि पर कभी लगाम लगेगी या ये भूमाफिया अपना खेल चलता रहेगा, और जिनकी वजह से पूरा शहर रसातल में चला जाएगा।

 

अब यह देखना होगा कि क्या प्रशासन इस पर गंभीरता से एक्शन लेता है या फिर भूमाफियाओं का यह खुला खेल इसी तरह चलता रहेगा।

 

मामले पर संबंधित अधिकारी का कहना है स्पोर्ट में जा कर जांच की जाएगी, जांच के दौरान कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button