रायगढ़

गोवर्धनपुर की जमीन खरीद मामले में बड़ा खुलासा.. पढ़े पूरी खबर..!!

Spread the love

रायगढ़/बिग ब्रेकिंग :- शमलाती खाते की जमीन बंटवारे के पूर्व ही बेच दी गई,कौड़ियों के मोल जमीन खरीदने वाला भूमाफिया पहले से विवादित कार्यों में रहा है संलिप्त,,,

 

जून 2024में हुई 3 एकड़ से अधिक जमीन खरीद बिक्री मामले में मृतक विक्रेता की बहनों ने आपत्ति लगाई,,

 

न्यायालयीन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खसरा क्रमांक 23/1/2रकबा0.744 और 43/1 रकबा 0.5310 की बेनामी खरीद बिक्री में विक्रेता की हिस्सेदार बहनों में आपत्ति लगाई,न्यायालय से कहा हम तीन बहनों का तीन बराबर का हिस्सा दिए बगैर बिना सूचना के जमीन की अवैध खरीदी_बिक्री की गई,,जिसे सुनवाई उपरांत निरस्त किया जाए।।

 

भूमि के विक्रय के करीब तीन से चार महीने बाद आपसी समझौते पर किया गया बटवारा।। समझौते के दौरान उक्त भूमि की खरीद बिक्री की जानकारी छुपाई गई।। जिसे लेकर पीड़ित बहनों ने आपत्ति दर्ज कराई।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button