Uncategorized

ग्राम पंचायत कोरजा सरपंच के खिलाफ जनप्रतिनिधि एवं ग्राम वासियों ने खोला मोर्चा धारा 40 की कार्यवाही की मांग की सत्ता परिवर्तन ने न्याय की उम्मीद जागी

Spread the love



गौरेला/जीपीएम : पंचायतों में गबन एवं भ्रष्टाचार एक आम बात हो चुकी है शासन द्वारा अमजानो के विकाश हतु राशि स्वीकृत की जाती है लेकिन स्वीकृत की गई राशि जनता तक पहुंचे उससे पहले ही राशि का गबन कर लिया जाता है ढेरो शिकायत पर भी अधिकारी दर्शक बने मौन बैठ रहते हैं इसी से जुड़ा एक मामला सामने आया है ग्राम पंचायत कोरजा के सरपंच द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय निर्माण कार्य मे राशि गबन करने का गंभीर आरोप लगा था जिसपर आवेदक द्वारा विभिन्न कार्यालय में शिकायत करी लेकिन जांच के नाम पर सिर्फ संरक्षण मिला। एक जांच भी हुई जो अभी प्रक्रिया में है उस जांच को आज लगभग 2 वर्षा होने मे आ रहा है जिसमे जांच अधिकारी ने पंचायतीराज धरा 40 के तहत् कार्यवाही का प्रस्ताव भी रखा था लेकिन उसपर भी आज दिनांक तक अमल नहीं किया गया जिसे हम सीधे तौर पर संरक्षण एवं लक्ष्मी कृपा भी कह सकते हैं विशेष सूत्रो ने बताया की उपसरपंच द्वारा विधायक निधि से स्वीकृत राशि को सरपंच से साथ गठ कर राशि का लगभग 1 से 2 वर्षो से दुरुपयोग किया जा रहा है साथ ही वर्तमान एस.डी.एम ने धारा 40 के प्रकरण को एक सप्ताह के भीतर जांच को खत्म करने का आश्वासन दिया है देखा दिलचस्प होगा की सत्ता परिवर्तन से इस मामले की सही जांच होती हैं की नही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button