Uncategorized

बीमारी से त्रस्त सहायक शिक्षक ने लंबित चार महीने के वेतन भुगतान के लिए लगाई गुहार

Spread the love



शिक्षा अधिकारी कार्यालय पेंड्रा का लगा रहा है चक्कर


बीमारी से आर्थिक रूप से टूट चुके शिक्षक के प्रति संवेदनहीन बना हुआ है शिक्षा अधिकारी पेंड्रा कार्यालय


कलेक्टर एसडीम सहित जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंप का वेतन के लिए लगाई गुहार




त्यौहारों का महीना चल रहा हो और ऐसे में यदि 4 महीने से कर्मचारियों को वेतन न मिला हो तथा बीमारी भी सिर चढ़कर बोल रही हो तब ऐसे में उसे कर्मचारियों की हालत क्या हो सकती है इसका अंदाजा लगाना बहुत कठिन नहीं है परंतु दुर्भाग्य कि वेतन आहरण कर्ता अधिकारी संवेदनहीनता की पराकाष्ठा पार कर अपने ही अधीनस्थ शिक्षकों के प्रति निष्ठुर बने हुए हैं। बीमारी से त्रस्त सहायक शिक्षक को विगत चार माह से वेतन अप्राप्त होने के कारण उसकी स्थिति खस्ता हाल हो चुकी है। सहायक शिक्षक फूल सिंह पैकरा अपने वेतन के लिए शिक्षा अधिकारी पेंड्रा के कार्यालय चक्कर काट रहा है। सहायक शिक्षक ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी पेंड्रा को आवेदन देकर लंबित चार माह का वेतन भुगतान करने की गुहार लगाई है।

इस संबंध में पेंड्रा के विकासखंड शिक्षा अधिकारी को लंबित चार महीने के वेतन भुगतान करने की मांग करते हुए पीड़ित फूलचंद पैकरा स०शि० एल.बी. प्राथमिक शाला घाटबहरा ने बताया कि मैं 4 जुलाई 2023 से 1 अक्टूबर 2023 तब बीमारी से ग्रस्त होने के कारण मेडिकल अवकाश में रहा था तथा स्वास्थ्य लाभ होने पर चार अक्टूबर 2023 से निमित्त अपने कर्तव्य पर कार्य कर रहा हूँ परंतु कार्यभार ग्रहण करने के 1 महीने बाद भी मेरे लंबित 4 महीने के वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है जिससे मुझे भयंकर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है जब कि पीड़ित शिक्षक द्वारा आवकाश संबंधी पूरा दस्तावेज नियमानुसार कार्यालय में जमा किया हूँ। सहायक शिक्षक फूल सिंह पर ने गुहार लगाई है कि मेरे आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है मेरा ईलाज यह रहा है, जिसके लिए धन राशि की आवश्यकता विशेष रूप से है, विगत चार माह से वेतन प्राप्त नहीं होने के कारण मैं बहुत मानसिक रूप से परेशान हूँ इसलिए मुझे शीघ्र अतिशीघ्र मेरे पूर्व माह के वेतन को जमा कराने की कृपा करेंगे। जिससे की मैं अपने चिकित्सकीय व्यय की प्रति पूर्ति कर सकूं। सहायक शिक्षक फूल सिंह पैकरा ने अपने इस बदहाली की जानकारी जिला कलेक्टर गौरेला पेंड्रा मरवाही श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश शास्त्री तथा अनविभागीय अधिकारी राजस्व गौरेला को भी दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button