Uncategorized

छत्तीशगढ़ में खाली है 57447 शिक्षकों के पद मैदानी इलाकों में शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर अडिंग है डीएड बीएड प्रशिक्षित कल्याण संघ

Spread the love




कला संकाय प्रशिक्षित कल्याण संघ के तत्वावधान में एक दिवसीय विशाल आन्दोलन का कार्यक्रम तूता रायपुर में रखा गया जिसमे भर्ती की मांगों को लेकर हजरो युवा आंदोलन स्थल रायपुर पहुँचे और अपनी आवाज़ बुलंद की संघ के महामंत्री योगेंद्र मणि वर्मा ने कहा कि कइसे गड़बो नवा छत्तीसगढ़ जब खाली हे 57447 शिक्षक के पद , आगे उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में प्रत्येक जगह शिक्षकों के पद खाली है शिक्षक भर्ती के मांग को लेकर पालकों युवाओ एवं स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई शिक्षको के कमी के कारण प्रभावित हो रही जिससे उनका भविष्य चौपट हो रहा है शिक्षक भर्ती के मांग का परिदृश्य छत्तीसगढ़ के कोने कोने से देखने को मिल रहा है। शिक्षक भर्ती के नाम पर प्रदेश सरकार केवल खाना पूर्ति कर रही है छत्तीसगढ़ में 6 हजार से अधिक स्कूल में केवल एक ही शिक्षक है 4 हजार से ज्यादा स्कूल गेस्ट टीचर और खाना बनाने वाली आया के भरोसे चल रहा है। 1700 से ज्यादा स्कूल में कोई शिक्षक ही नही है बिहार में 1 लाख 69 हजार शिक्षक भर्ती किया जा रहा है इसके अलावा भी 1 लाख और शिक्षकों के पदों में भर्ती का घोषणा हो चुका है। झारखंड में 30 हजार शिक्षकों की भर्ती की जा रही है मध्यप्रदेश में 50 हजार शिक्षकों की भर्ती की जा रही जिसमें 10 हजार पदों में और वृद्धि का घोषणा किया गया है। राजस्थान में 50 हजार उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती की गई है ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार मैदानी इलाकों में शिक्षक भर्ती न करके छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले प्राथमिक स्कूल के 1694548, पूर्व माध्यमिक शाला के 356774, हाईस्कूल के 525299 और हायर सेकंडरी स्कूल के 434954 सभी विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। शिक्षकों के अभाव में मजबूरी में पालक सरकारी स्कूलों से लगातार बच्चों का नाम कटवा कर प्राइवेट स्कूलों में भेज रहे है और सरकारी स्कूलों में ताला लगा रहे है बच्चे आये दिनों हड़ताल करके शिक्षक देने की मांग कर रहे है नेशनल हाईवे जाम कर रहे हैं, छत्तीसगढ़ में शिक्षा का स्तर ये है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स के मुताबिक देशभर के 28 राज्यों व 8 केन्द्र शासित प्रदेशों में 34 वां नंबर छत्तीसगढ़ का है। श्री वर्मा ने सरकार पर जम कर हमला बोला उन्होंने कहा वर्तमान शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे द्वारा विधनसभा में दिए गए जवाब के अनुसार राज्य में 57447 शिक्षकों के पद खाली है वर्तमान में बस्तर और सरगुजा के लिए जो भर्ती हुए है वो महज 12489 पदों का हुआ है पूरे छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की भारी संख्या में कमी है ऐसे में सरकार का उदासीन रवैया यह बता रहा कि सरकार छत्तीसगढ़ के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है और छत्तीसगढ़ के भविष्य को लेकर सरकार गम्भीर नही है श्री वर्मा ने सरकार पर जमकर आरोप लगाया उन्होंने कहा सरकार वादाखिलाफी कर रही है सरकार ने अपने घोषणा पत्र में 60 हजार शिक्षको की भर्ती का वादा किया था 5 साल बीतने को है पर सरकार अपने वादे को पूरा नही कर रही है सरकार छत्तीसगढ़ के युवाओ को पढ़ाना ही नही चाहती उनसे गोबर बिनवाना चाहती है सरकार युवाओं को रोजगार के नाम पर झुंझुना पकड़ा रही है प्रदेश में 4 लाख प्रशिक्षित डीएड बीएड योग्यता धारी युवाओ के साथ छल कर रही है। प्रदेश में 60 लाख से ज्यादा युवा मतदाता है 10 लाख से अधिक फर्स्ट टाइम वोटर है अगर भर्ती नही आती है तो इसका खमियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।
डीएड बीएड संघ कला संकाय के इस आंदोलन को गण सुरक्षा पार्टी की ओर से डॉ उदयभान सिंह चौहान ने और आम आदमी पार्टी की ओर से प्रांतीय पदाधिकारियों ने समर्थन किया तथा यह अस्वाशन दिया कि यदि प्रदेश में AAP की सरकार बनती है तो आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के गारंटी के तहत इन रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती की जाएगी एवं पूरे छत्तीसगढ़ में 12 हजार नए स्कूल भी खोली जाएगी एवं सभी सरकारी स्कूलों का जीर्णोद्धार किया जाएगा

सरकार से खाली पड़े 57447 शिक्षक पदों में भर्ती के मांग को लेकर कला संकाय डीएड बीएड संघ के बेनर तले 6 अक्टूबर 2023 दिन शुक्रवार को प्रदेश भर के युवाओ ने बड़ी संख्या में तूता में आंदोलन किया। आंदोलन करने वालों में से कामेश्वर कुमार यादव योगेंद्र मणि वर्मा संदीप कुम्भकार ओमप्रकाश चेलक जितेंद्र यादव साधना यादव शीला पूजा सिमरन सहित भारी संख्या में युवा तूता पहुंचे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button