रायगढ़
दशरथ पान दुकान के पास स्थित कांग्रेस के राजीव मितान क्लब में अज्ञात शरारती तत्वों ने लगाई आग, कोतवाली पुलिस में मामला दर्ज जांच शुरू….

रायगढ़ से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, रायगढ़ के कोतरा रोड स्थित कांग्रेस के राजीव मितान क्लब में अज्ञात शरारती तत्वों ने लगाई आग, आग लगने से राजीव मितान क्लब में रखे समान जल कर हुए खाक, कोतवाली पुलिस व फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुँच कर आग पर पाया काबू,कोतवाली पुलिस ने जांच कर अपराध दर्ज करने की बात कही।

