Uncategorized

चुनाव में युवक कांग्रेस की निर्णायक भूमिका…डॉ केके ध्रुव

Spread the love





युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ के प्रभारी डॉ पलक वर्मा कल गौरेला पेंड्रा मारवाही जिले के एक दिवसीय दौरे में रही।विधानसभा चुनाव के मद्देनजर युवक कांग्रेस को रिचार्ज करने के साथ साथ “भूपेश है तो भरोशा है” हितग्राही कार्ड की समीक्षा व इसके प्रचार प्रसार के संबंध में उन्होंने जिले में युवा कांग्रेस की आवश्यक बैठक ली। पेंड्रा में युवक कांग्रेस द्वारा आयोजित इस विशाल कार्यक्रम में ज़िला युवा कांग्रेस के साथ साथ जिले के अन्य कांग्रेसी नेताओ ने खूब बढ़चढ़ कर सम्मिलित हुए।बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस की सरकार की योजनाओं , सरकार के काम काज पर विस्तृति चर्चा कर पूरे प्रदेश में चल रहे युवक कांग्रेस के अभियान “भूपेश है तो भरोसा है” हितग्राही कार्ड की समीक्षा किया गया। इस अवसर पर भारतीय युवक कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी डॉ पलक वर्मा ने युवक कांग्रेस की इस बैठक को संबोधित करते हुए युवाओं को रिचार्ज करते हुए युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओ को इस अभियान में अधिक से अधिक मेहनत करने की बात कही,साथ ही उन्होंने आगामी 3 महीनों तक रोज़ 7 घंटे संगठन के लिए काम करने को कहा। इस दौरान डॉ पलक वर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं को यह भी शपथ दिलावाई की अबकी बार मारवाही विधानसभा से कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी को 50 हज़ार से अधिक वोटो से चुनाव जीताकर विधानसभा में भेजेंगे ।
वही इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मारवाही विधायक डॉ के के ध्रुव ने युवाओं को संबोधित करते हुए युवा कार्यकर्ताओं की जमकर तारीफ़ की और आने वाले चुनाव में उनकी निर्णायक भूमिका रहने की बात कही।
इस कार्यक्रम में युवक कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ के प्रभारी डॉ पलक वर्मा,विधायक डॉ केके ध्रुव,प्रदेश महासचिव व संगठन प्रभारी अनिमेष सिंह,पेंड्रा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पंकज तिवारी,युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमन शर्मा , नवल लहरे सहित सैकड़ों युवक कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थिति थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button