ब्रेकिंग न्यूज

Congress Protest On Cancellation of Trains: ट्रेनें रद्द होने के विरोध में कांग्रेस का आज से चरणबद्ध आंदोलन शुरू, प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सौंपेंगे ज्ञापन..

Spread the love

Congress Protest On Cancellation of Trains: ट्रेनें रद्द होने के विरोध में कांग्रेस का आज से चरणबद्ध आंदोलन शुरू, प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सौंपेंगे ज्ञापन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ट्रेन रद्द होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, ट्रेनों के रद्द होने के विरोध में कांग्रेस आज से चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने जा रही है। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में आज कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी, जिसके बाद ज्ञापन सौंपा जाएगा।

बता दें कि 10, 11 और 12 सितंबर को पाम्पलेट वितरण और पोस्टर चस्पा का कार्यक्रम होगा। वहीं, 13 सितंबर को प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशनों पर रेल रोको आंदोलन किया जाएगा। जहां रेलवे स्टेशन नहीं है वहां पर स्थानीय जिला प्रशासन के अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा। चरणबद्ध आंदोलन को लेकर कांग्रेस नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। अरुण वोरा को रायपुर, आर.पी. सिंह को बलौदाबाजार, शैलेश नितिन त्रिवेदी को गरियाबंद, नितिन भंसाली को महासमुंद, ज्ञानेश शर्मा को धमतरी का प्रभारी बनाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button