धरमजयगढ़ पुलिस की जुआ फड पर छापेमारी, जुआ खेलते 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों पर जुआ प्रतिषेध और प्रतिबंधक कार्रवाई
रायगढ़ । कल, 4 सितंबर 2024 की रात्रि धरमजयगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम को मुखबिर से सूचना मिली कि धरमजयगढ़ कॉलोनी के शील चौक के पास कुछ लोग 52 पत्ती तास से जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने सहायक उप निरीक्षक डेविड टोप्पो के नेतृत्व में टीम गठित की और तुरंत कार्रवाई के लिए रवाना किया गया। पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर छापेमारी की और जुआ खेलते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पकड़े गए आरोपियों में शामिल हैं
1. राम सरकार (26 वर्ष), निवासी धरमजयगढ़ कॉलोनी
2. आकाश दास (32 वर्ष), निवासी धरमजयगढ़ कॉलोनी
3. नरेश बंजारा (26 वर्ष), निवासी नरईटिकरा, धरमजयगढ़
4. भोलू कर (28 वर्ष), निवासी धरमजयगढ़ कॉलोनी
5. सुशील सरकार (45 वर्ष), निवासी धरमजयगढ़ कॉलोनी
पुलिस ने जुआ फड़ से ₹3050, 52 पत्ती तास और एक प्लास्टिक बोरी जब्त की। आरोपियों के खिलाफ थाना धरमजयगढ़ में धारा 3(2) छ.ग. जुआ प्रतिबंध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज किया गया है और थाना प्रभारी ने पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की है।
The post धरमजयगढ़ पुलिस की जुआ फड पर छापेमारी, जुआ खेलते 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों पर जुआ प्रतिषेध और प्रतिबंधक कार्रवाई appeared first on KHABAR SAR.