CG चुनाव 2023छत्तीसगढ़रायगढ़

जेसीआई द्वारा आयोजित ऑनलाइन रायगढ़ गॉट टैलेंट प्रतियोगिता का समापन

Spread the love

शहर की जानी-मानी सामाजिक संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा विगत कुछ दिनों से वर्चुअल अर्थात ऑनलाइन रायगढ़ गाॅट टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था । जिसका प्रमोशन सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों के माध्यम से संस्था द्वारा लगातार कुछ दिनों से किया जा रहा था । इसमें लगभग 112 से भी अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । प्रतिभागियों को अपना 1 मिनट का वीडियो किसी भी टैलेंट के रूप में बनाकर संस्था को भेजना था ।

प्रतिभागियों द्वारा इस प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक अपना हुनर दिखाते हुए अनेक प्रकार के वीडियो बनाकर भेजे गए । इसमें सिंगिंग, डांसिंग, पजल सॉल्व, पियानो, स्केटिंग, क्विज सॉल्विंग जैसे अनेक प्रकार के हुनर प्रतिभागियों ने अपने वीडियो में संस्था को भेजे । इस प्रतियोगिता के विनर का निर्धारण लाइक और कमेंट के माध्यम से होना था । प्रतियोगिता के विनर आरोही केडिया, फर्स्ट रनरअप वंशिका अग्रवाल, सेकंड रनर अप हरप्रीत कौर रहीं।

वहीं संस्था द्वारा अनेक प्रतिभागियों को कंसोलेशन प्राइज से भी नवाजा गया, जिसमें नक्श अग्रवाल, आदर्श अग्रवाल, अविका अमन अग्रवाल, शिवानी अग्रवाल, अपूर्व गोयल, सिद्धि गोयल, नयन जिंदल, पंखुड़ी अग्रवाल, कुणाल मोदी, अक्षत अगरवाल को दिया गया । इस प्रतियोगिता के प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी अनुज बिरमीवाल(ऑटो स्कैन कार शोरूम) मैं इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए भरपूर मेहनत की इसमें उनका साथ रायगढ़ शहर के जाने-माने एंकर एवं आरजे जेसी तनय जैन, रिशु केमिकल के ओनर जेसी सुमन दत्ता, एवं संस्था के अन्य सदस्यों ने सहयोग दिया ।

सोच के वर्तमान अध्यक्ष जेसी सीए विकास अग्रवाल एवं सचिव जेसी सुमित बट्टीमार द्वारा लगातार या प्रयास किया जा रहा है कि संस्था के माध्यम से समाज को अनेक प्रकार के कार्यक्रमों एवं आयोजनों में भाग लेने का मौका मिल सके जिससे समाज एवं देश का समुचित विकास हो सके । संस्था लगातार अनेक प्रकार के कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए तैयार है एवं भविष्य में रायगढ़ शहर को विभिन्न प्रकार के मनोरंजक एवं समाज उपयोगी कार्यक्रमों की सौगात मिलेगी । उक्त जानकारी संस्था के पीआरओ जेसी सुमन दत्ता ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी ।

The post जेसीआई द्वारा आयोजित ऑनलाइन रायगढ़ गॉट टैलेंट प्रतियोगिता का समापन appeared first on khabarsar.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button