Uncategorized

समाज के निःसहाय लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहें- हितानंद अग्रवाल

Spread the love



नेता प्रतिपक्ष श्री हितानंद अग्रवाल जी समाज की निःसहाय रेशमा अम्मा के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुए। बता दें कि यह आवास उन्हें शिव फाउंडेशन नाम की सामाजिक संगठन ने बनाकर प्रदान किया है।

गृह प्रवेश के अवसर पर श्री हितानंद अग्रवाल जी ने कहा कि मानव सेवा ही माधव सेवा है। हम सभी को अपनी क्षमता के अनुसार समाज सेवा के पुनित कार्य में भाग लेते रहना चाहिए।

शिव फाउंडेशन सामाजिक संगठन शिव नगर रूमगरा के द्वारा शिव नगर के नि:सहाय मां दुर्गा ( रेशमा ) जयसवाल जी, उम्र 65 वर्ष पिछले 30 वर्षो से अकेले जीवन यापन कर रही है। इसलिए उन्होंने शिव फाउंडेशन से घर मरम्मत करने की अपील की।

जिसे ध्यान में लेते हुए शिव फाउंडेशन द्वारा उन्हें मकान बनाकर प्रदान किया गया। इस कार्य को सम्पन्न करने में शिव फाउंडेशन ने मुख्य रूप से सोशल मीडिया का माध्यम ही चुना। विशेष रूप से सुआ उत्सव महिला समिति एवं शिव चर्चा पूजा महिला मंडली द्वारा सहयोग प्राप्त हुआ। पूर्व वर्ष भी एक नि:सहाय माता को शिव फाउंडेशन द्वारा नया मकान बनाकर दिया गया था।

नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष श्री हितानंद अग्रवाल जी द्वारा रिबन काटकर और श्रीफल तोड़ कर रेशमा अम्मा जी का गृह प्रवेश कार्यक्रम कराया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री मनीष अग्रवाल जी ( मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष ) भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का मंच संचालन पूर्व अध्यक्ष रवि यादव जी ने किया साथ ही शिव फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय धीवर एवं प्रमुख पदाधिकारी बद्री बहादुर तमांग, युगेश राठौर, डा. आर आर. चंदेल जी, योगेश राठौर जी, सदस्य गण, सुआ उत्सव समिति की महिला सदस्या, शिव चर्चा पूजन मंडली सदस्या, ग्राम के वरिष्ठ सज्जन सम्मिलित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button