CG चुनाव 2023छत्तीसगढ़रायगढ़

पुलिस महानिरीक्षक सुरगुजा रेंज सरगुजा एवम्  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के सतत मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ मतदान

Spread the love

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने जिले वासियों, चुनाव ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी- कर्मचारियों, मीडियाकर्मीगण का किया आभार व्यक्त

लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत दिनांक 07 मई 2024 को जिले मतदान सम्पन्न हुआ, जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं की अधिकाधिक भागीदारी के कारण पिछले चुनाव की तुलना में वर्ष 2024 के चुनाव के मतदान प्रतिशत् में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

जिले में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ लाल उमेद सिंह के द्वारा जिले वासियों एवम् बाहर से आए सुरच्छा बलों एवम्  निर्वाचन की तैयारी हेतु नियुक्त समस्त नोडल अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, सर्व  पुलिस अनुविभागी अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी, प्रभारी अधिकारी, सेक्टर अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी,

मुख्य नगर पालिका अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, सुरक्षाकर्मियों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, सभी मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारी, पटवारी, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, बीएलओ, सफाई कर्मचारी, मितानिन, मनरेगा कर्मचारी, वाहन चालकों तथा निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया में सौंपे गये विभिन्न दायित्व के समस्त अधिकारी-कर्मचारी को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी पूर्ण निष्ठा एवं कर्मठता से कार्य सम्पन्न करने की कामना की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ लाल उमेद सिंह द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में संपादित किये गये कार्यों एवम् आम जनता से की गई अपील की सूचना आमजनों तक पहुंचाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के जिला स्तरीय तथा खण्ड स्तरीय प्रतिनिधियों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है।

ज्ञात हो कि जिले में  लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सल संवेदनशील करीब 150 बूथों  पर सीएपीएफ बल की तैनाती की गई थी,  मतदान के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ लाल उमेद सिंह स्वयं पूरी फोर्स की मॉनीटरिंग कर रहे थे व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से संवेदनशील अति संवेदनशील बूथों पर लगे कर्मचारी अधिकारियों से लगातार कनेक्ट होकर पल पल की स्थिति पर नजर बनाए हुए थे।

जिले में पहली बार अति नक्सल संवेदनशील 3 बूथों पर ड्रोन से निगरानी रखी जा रही थी एंटी लैंड माइंस आदि सुरक्षा व्यवस्था के साथ सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था चारों तरफ से चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी जिसके परिणाम स्वरुप जिले में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।

लोकसभा चुनाव, 2024 अंतर्गत जिले में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाने के लिए दीगर जिलों एवम् दीगर राज्यों से आए सभी सुरक्षा बलों को प्रशस्ति पत्र मोमेंटो,मिठाई व पुष्प गुच्छ देकर जिले से ससम्मान किया गया रवाना।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान बाहर से आए सुरक्षा बलों को कर्तव्यों का उत्कृष्ट निर्वहन करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। जिले में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए दीगर जिलों महासमुंद, मैनपाट, 12वीं वाहिनी रामानुजगांज,

नगर सेना बलरामपुर एवम् दीगर राज्यों  आसाम, पश्चिम बंगाल, सीआरपीएफ की 3 कंपनी बीएसएफ की एक कंपनी का सुरक्षा बल जिले में आए हुए थे जिन्हें चुनाव संपन्न होने के बाद मोमेंटो प्रशस्ति पत्र पुष्प भुज एवं मिठाई देकर ससम्मान जिले से रवाना किया गया।

The post पुलिस महानिरीक्षक सुरगुजा रेंज सरगुजा एवम्  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के सतत मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ मतदान appeared first on khabarsar.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button